20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची का एक मॉडल स्कूल, जहां 369 छात्राओं पर हैं महज छह टीचर्स, इन विषयों के शिक्षक ही नहीं

रांची जिले के बुढ़मू प्रखंड स्थित ठाकुरगांव के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में नौवीं और दसवीं कक्षा में नामांकित छात्राओं की संख्या 369 है, लेकिन इन छात्राओं को पढ़ाने के लिए मात्र छह शिक्षक हैं. इससे छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

बुढ़मू(रांची) कालीचरण साहू: रांची के ठाकुरगांव स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय मॉडल स्कूल के रूप में चयनित है, लेकिन शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है. ये ब्लॉक का एकमात्र बालिका उच्च विद्यालय है. फिर भी यहां नौवीं-दसवीं में 369 छात्राओं पर सिर्फ छह शिक्षक हैं. इसमें भी गणित, संस्कृत व उर्दू के शिक्षक ही नहीं हैं. आदेशपाल का दो पद भी खाली है. हालांकि विधायक समरी लाल ने जल्द से जल्द इन पदों को भरने के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिया है.

369 छात्राओं पर महज 6 शिक्षक

रांची जिले के बुढ़मू प्रखंड स्थित ठाकुरगांव के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में नौवीं और दसवीं कक्षा में नामांकित छात्राओं की संख्या 369 है, लेकिन इन छात्राओं को पढ़ाने के लिए मात्र छह शिक्षक हैं.

Also Read: झारखंड आंदोलनकारी व शिक्षाविद डॉ बीपी केशरी को कितना जानते हैं आप? नागपुरी संस्थान है इनकी अनूठी देन

गणित, संस्कृत व उर्दू के शिक्षक नहीं

मॉडल स्कूल में शिक्षकों की काफी कमी है. स्कूल में गणित और संस्कृत विषय के शिक्षक ही नहीं हैं. 120 छात्राओं को उर्दू विषय की पढ़ाई करनी है, लेकिन उर्दू विषय के शिक्षक ही नहीं हैं. ब्लॉक के एकमात्र बालिका उच्च विद्यालय में शिक्षकों की कमी से छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव है बालुडीह, लेकिन अब ढूंढे नहीं मिलता बालू, पढ़िए बदलाव की ये कहानी

2022 में मॉडल स्कूल के रूप में हुआ था चयन

आपको बता दें कि प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय (ठाकुरगांव) बुढ़मू प्रखंड के 325 सरकारी विद्यालयों में प्रखंड का एकमात्र बालिका उच्च विद्यालय है, जिसका चयन मॉडल स्कूल के तौर पर 2022 में किया गया था. विद्यालय में सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं, लेकिन शिक्षकों की कमी के कारण संसाधन का समुचित उपयोग नहीं हो पा रहा है.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम सुनते ही हंसने लगते हैं लोग, आप भी नहीं रोक पायेंगे हंसी

विधायक ने दिया ये आश्वासन

ठाकुरगांव के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में दो आदेशपाल के पद आवंटित हैं, लेकिन ये पद भी रिक्त हैं. इस संबंध में स्थानीय विधायक समरी लाल से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनका प्रयास होगा कि जल्द से जल्द प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय ठाकुरगांव में शिक्षक व आदेशपाल की कमी दूर हो.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम बताने में ग्रामीणों को आती थी काफी शर्म

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें