20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G20 समिट 2023 को लेकर बिरसा एयरपोर्ट से पतरातू तक की सड़कें होंगी दुरूस्त, उपायुक्त ने दिया ये निर्देश

G20 Summit 2023: एयरपोर्ट के इंट्री गेट के पास गड्ढे भरने से लेकर हिनू चौक तक झोपड़पट्टी और झाड़ी हटाने का निर्देश दिया गया है. वहीं, हिनू चौक से बिरसा चौक तक अतिक्रमण हटाने, ऑटो स्टैंड हटाने व पोलों पर लटके केबल हटाने को कहा गया है.

जी-20 समिट को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से अरगोड़ा होते हुए रेडिशन ब्लू तक और अरगोड़ा चौक से पतरातू तक कुल 117 जगह चिह्नित की गयी है. इन जगहों पर सड़कों को दुरुस्त किया जायेगा. सौंदर्यीकरण (रंग-रोगन, गड्ढे को भरना, बोर्ड को दुरुस्त करना) भी किया जायेगा. 14 चरणों में कार्य किया जायेगा. इसको लेकर अलग-अलग पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी गयी है. उपायुक्त ने संबंधित विभागों को इससे अवगत करा दिया है.

एयरपोर्ट के इंट्री गेट के पास गड्ढे भरने से लेकर हिनू चौक तक झोपड़पट्टी और झाड़ी हटाने का निर्देश दिया गया है. वहीं, हिनू चौक से बिरसा चौक तक अतिक्रमण हटाने, ऑटो स्टैंड हटाने व पोलों पर लटके केबल हटाने को कहा गया है. बिरसा चौक से डीपीएस मोड़ तक मछली-मुर्गा की दुकानें हटाने, एचइसी के क्वार्टरों के घेरा को सुंदर कराने, सेटेलाइट कॉलोनी की बाउंड्री रंगवाने, गैरेज और दुकानों की सफाई कराने को कहा गया.

डीपीएस मोड़ से अरगोड़ा चौक तक भी सौंदर्यीकरण कराया जायेगा. इसी तरह अरगोड़ा चौक से रेडिशन ब्लू तक कडरू पुल के निचले हिस्से की रंगाई कराने को कहा गया. हरमू चौक व रेडिशन ब्लू के समीप का ऑटो स्टैंड हटाने, अरगोड़ा चौक से हरमू चौक व हरमू चौक से सहजानंद चौक और हरमू पुल तक अतिक्रमण हटाने को कहा गया. वहीं, हरमू पुल से किशोरगंज तक भी साफ-सफाई का निर्देश दिया गया है. किशोरगंज से न्यू मार्केट मंदिर की दीवार की रंगाई करने को कहा गया.

ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात जवान इधर से उधर

जी-20 समिट को लेकर एसएसपी के आदेश पर 101 ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवानों को इधर से उधर किया गया. 70 मुख्य पोस्ट पर चुस्त व उम्दा टर्न आउट वाले पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. बताया जाता है कि ये लोग पिछले एक साल से उक्त पोस्ट पर तैनात थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें