25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बोले, 355 करोड़ से विकसित होगा हटिया स्टेशन, 20 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के कुल 1309 रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जाएगा. पहले चरण में कुल 508 रेलवे स्टेशन का विकास किया जाएगा. इसमें रांची रेलमंडल के हटिया और पिस्का स्टेशन का चुनाव किया गया है.

रांची: ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास को लेकर शिलान्यास किया. इस कार्यक्रम के अवसर पर हटिया रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने लोगों संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. भारत के दूरस्थ इलाकों की समस्याओं से वे अवगत हैं और उसे दूर करने के लिए सतत प्रयत्नशील है. रांची के हटिया एवं पिस्का रेलवे स्टेशन सहित झारखंड एवं देश के विभिन्न स्टेशनों को विकसित करने की योजना इसके प्रमाण हैं. प्रधानमंत्री ने मां-बहनों की कठिनाइयों को समझते हुए कुकिंग गैस को घर-घर तक पहुंचाने की व्यवस्था को दुरूस्त किया. प्रधानमंत्री आवास योजना से गांव-गांव के लोग निरंतर लाभान्वित हो रहे हैं. किसान सम्मान निधि से किसान लाभान्वित हो रहे हैं.

देशभर के 1309 रेलवे स्टेशन होंगे विकसित

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के कुल 1309 रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जाएगा. पहले चरण में कुल 508 रेलवे स्टेशन का विकास किया जाएगा. इसमें रांची रेलमंडल के हटिया और पिस्का स्टेशन का चुनाव किया गया है. पहले चरण में झारखंड के कुल 20 रेलवे स्टेशन का चयन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑनलाइन कार्यक्रम में रविवार को बटन दबाकर स्टेशनों के पुनर्विकास की योजना का शिलान्यास किया.

Also Read: अमृत भारत स्टेशन योजना : झारखंड ये 20 रेलवे स्टेशन होंगे अपग्रेड, अब मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

झारखंड के 20 रेलवे स्टेशनों का होगा विकास

हटिया रेलवे स्टेशन पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे. इस दौरान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि यह कल्पना किसी ने नहीं की होगी कि एक दिन इतने बड़े पैमाने पर स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा. पहले चरण में 25 हज़ार करोड़ की लागत से 508 स्टेशनों का विकास किया जाएगा. इससे न सिर्फ रेलवे स्टेशन की सूरत में बदलाव आएगा बल्कि तमाम उन राज्यों की पहचान भी बदलेगी और भारत अत्याधुनिक स्टेशनों का गवाह बनेगा. झारखंड के 20 रेलवे स्टेशनों का विकास किया जाएगा. यह पूरे झारखंड के लिए काफी गर्व की बात है.

Also Read: झारखंड: गिरिडीह में यात्री बस नदी में पलटी, तीन यात्रियों की मौत, 20 घायल, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दु:ख

प्रधानमंत्री ने की थी स्वच्छ भारत अभियान की पहल

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि पूर्व में हमारे रेलवे स्टेशनों पर गंदगी रहती थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के रूप में उल्लेखनीय पहल की गयी. ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत देश के रेलवे स्टेशनों की स्वच्छता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है जो देखने को मिल रहा है. अब रेलवे स्टेशनों पर गंदगी नहीं रहती है. आज पूरी दुनिया से आने वाले पर्यटक इसकी प्रशंसा करते हैं. उन्होंने कहा कि सबका दायित्व है कि हमारे जितने भी सार्वजनिक स्थान हैं, उन्हें स्वच्छ रखें. स्वच्छता हम सबका कर्तव्य है.

Also Read: VIDEO: झारखंड के गिरिडीह में बड़ा हादसा, नदी में बस पलटने से चार की मौत, 23 यात्री घायल

355 करोड़ रुपये से हटिया स्टेशन का होगा पुनर्विकास

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गया है और विश्वास है कि जल्द ही विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था होगी. इसका उदाहरण है कि आज झारखंड के 20 रेलवे स्टेशनों सहित देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास हो रहा है. सिर्फ हटिया स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 355 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.

वंदे भारत एक्सप्रेस की श्रृंखला में हो रही लगातार वृद्धि

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस की श्रृंखला में निरंतर वृद्धि हो रही है. उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय स्तर का रेलवे स्टेशन बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जा रही पहल के लिए आभार प्रकट किया. इस अवसर पर उन्होंने हटिया रेलवे स्टेशन मॉडल का अवलोकन किया. यहां पर आयोजित चित्राकंन, कविता, निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम/द्वितीय/तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया.

रेलवे स्टेशनों की बदलेगी रूपरेखा

कार्यक्रम में रांची सांसद संजय सेठ ने कहा कि बहुत बड़े पैमाने पर रेलवे स्टेशनों की रूपरेखा बदलने का कार्य किया जा रहा है. जो कल्पना किसी ने नहीं की थी वह आज भारत के प्रधानमंत्री करके दिखा रहे हैं. अब हटिया रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने जा रहा है. इसके लिए दिल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद.

हर यात्री को मिले बेहतर सुविधा

इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हर यात्री को बेहतर सुविधा मिलनी चाहिए. इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार कृत संकल्पित है. यात्रियों को अच्छी सुविधा मिलने के लिए जरूरी है कि किसी भी तरह का ऊंच-नीच का व्यवहार नहीं किया जाए, तभी सही विकास संभव है. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, कड़िया मुंडा, दीपिका कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें