20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में हो रही लगातार बारिश, स्वर्णरेखा नदी में बहे शख्स की खोजबीन में जुटी NDRF की टीम

Jharkhand News, रांची न्यूज (धर्मेंद्र गिरी) : रांची में लगातार बारिश (rain in Ranchi) से जनजीवन प्रभावित हो गया है. इसी बीच हटिया स्वर्णरेखा नदी में तेज बहाव में शुक्रवार को सुभाष बह गया था. खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर एनडीआरएफ (NDRF ) की टीम पहुंची और तलाश कर रही है.

Jharkhand News, रांची न्यूज (धर्मेंद्र गिरी) : रांची में लगातार बारिश (rain in Ranchi) से जनजीवन प्रभावित हो गया है. इसी बीच हटिया स्वर्णरेखा नदी में तेज बहाव में शुक्रवार को सुभाष बह गया था. खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर एनडीआरएफ (NDRF ) की टीम पहुंची और तलाश कर रही है.

रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र निवासी सुभाष हेम्ब्रम (उम्र 40 वर्ष) शुक्रवार को दिन में 11:00 बजे नदी किनारे शौच के लिए गया था. इस दौरान पानी का तेज बहाव होने के कारण वह नदी में बह गया. आज शनिवार 10:00 बजे तक उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद मौके पर एनडीआरएफ की टीम (NDRF team) पहुंची और खोजबीन कर रही है.

Also Read: झारखंड में कब तक होगी बारिश, कैसी है Monsoon की स्थिति, मौसम वैज्ञानिकों का ये है पूर्वानुमान

सुभाष हेम्ब्रम के परिजनों का कहना है कि इसकी दिमागी हालत भी ठीक नहीं थी. इस संबंध में जगन्नाथपुर थाना (Jagannathpur Police Station) में लिखित आवेदन दिया गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे अपने एक दोस्त के साथ स्वर्णरेखा नदी (Swarnrekha riv) के किनारे शौच के लिए सुभाष गया था. उसके बाद वह पानी में डूब गया. उसके दोस्त ने हल्ला करते हुए आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी कि सुभाष नदी में गिर गया है.

Also Read: धनबाद के दिवंगत एडीजे के परिजन CM हेमंत सोरेन से मिले, पत्नी को अनुकंपा पर नौकरी देने का किया आग्रह

आसपास के लोगों ने शाम तक सुभाष की काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. अंत में जगन्नाथपुर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने इसकी सूचना एनडीआरएफ की टीम को दी. इसके बाद शव निकालने के लिए शनिवार को एनडीआरएफ की टीम पहुंची और खोजबीन में जुटी है.

Also Read: JAC Board 12th Result 2021 LIVE : झारखंड इंटर का शानदार रहा रिजल्ट, साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स में छात्राएं आगे

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें