16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची: बीआईटी मेसरा के वीसी प्रोफेसर इंद्रनील मन्ना ने किया ध्वजारोहण, रिसर्च के लिए छह प्रोफेसर्स सम्मानित

बीआईटी (बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान) मेसरा में मंगलवार को 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. कुलपति प्रोफेसर इंद्रनील मन्ना के द्वारा ध्वजारोहण किया गया. परेड के बाद इस मौके पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. रिसर्च के लिए छह प्रोफेसर्स को वीसी ने सम्मानित किया.

रांची: बीआईटी मेसरा में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. कुलपति प्रोफेसर इंद्रनील मन्ना ने ध्वजारोहण किया. नुक्कड़ नाटक, डांस एवं कविता पाठ के साथ एक शाम देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देशभक्ति का माहौल था. इस मौके पर रिसर्च एवं एकेडमिक उपलब्धियों के लिए छह शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इनमें फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ बीएन सिन्हा को सर्वश्रेष्ठ संकाय का पुरस्कार मिला. भौतिकी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ सनत कुमार मुखर्जी ने एक शैक्षणिक वर्ष में सबसे अधिक संख्या में प्रकाशन के लिए पुरस्कार जीता. बायोइंजीनियरिंग और बायोटेक्नोलॉजी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ स्नेहा सिंह ने एक शैक्षणिक वर्ष में हाइएस्ट इंपैक्ट फैक्टर का पुरस्कार जीता. इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ दीपक कुमार ने इंजीनियरिंग क्षेत्र में हाइएस्ट इंपैक्ट फैक्टर के लिए पुरस्कार जीता. केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अरूप चौधरी को अधिकतम रिसर्च फंडिंग के लिए पुरस्कार मिला. सिविल इंजीनियरिंग विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ तनुश्री भट्टाचार्य को पिछले शैक्षणिक वर्ष में अधिकतम संख्या में पीएचडी पर्यवेक्षण के लिए सम्मानित किया गया.

स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

बीआईटी (बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान) मेसरा में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया और यह कार्यक्रम अप्पर लॉन में आयोजित किया गया. कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे शुरू हुआ. बीआईटी मेसरा के कुलपति प्रोफेसर इंद्रनील मन्ना के द्वारा ध्वजारोहण किया गया. इसके बाद राष्ट्रगान हुआ. इसके बाद 3 झारखंड कंपोजिट टेक्निकल कंपनियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस परेड का आयोजन किया गया. इस मौके पर परेड और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.

Also Read: रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने किया ध्वजारोहण, नगर निगम, रिम्स, बीएयू व बीआईटी लालपुर में भी फहरा तिरंगा

वीसी ने संस्थान की उपलब्धियों से कराया अवगत

बीआईटी मेसरा के कुलपति प्रोफेसर इंद्रनील मन्ना ने लोगों को संबोधित किया और संस्थान की उपलब्धियों से अवगत कराया. इस कार्यक्रम का संचालन वास्तुकला विभाग के सहायक प्रोफेसर मृणाल पाठक ने किया. संकाय मामलों के डीन डॉ कुणाल मुखोपाध्याय और कुलपति ने संकाय पुरस्कार प्रदान किए. कार्यक्रम का संचालन संकाय मामलों के एसोसिएट डीन डॉ कीर्ति अविषेक ने किया.

Also Read: Independence Day 2023: 77वें स्वतंत्रता दिवस पर वीर शहीदों को नमन, झारखंड में ऐसे शान से फहरा तिरंगा

सर्वश्रेष्ठ संकाय का पुरस्कार डॉ बीएन सिन्हा को

फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ बरिज एन सिन्हा को सर्वश्रेष्ठ संकाय का पुरस्कार मिला. भौतिकी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ सनत कुमार मुखर्जी ने एक शैक्षणिक वर्ष में सबसे अधिक संख्या में प्रकाशन के लिए पुरस्कार जीता. बायोइंजीनियरिंग और बायोटेक्नोलॉजी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ स्नेहा सिंह ने एक शैक्षणिक वर्ष में हाइएस्ट इंपैक्ट फैक्टर का पुरस्कार जीता.

Also Read: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर माओवादी हमले में शहीद पलामू के अमित तिवारी नहीं देख सके अपने बेटे का मुंह

ये भी किए गए पुरस्कृत

इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ दीपक कुमार ने इंजीनियरिंग क्षेत्र में हाइएस्ट इंपैक्ट फैक्टर के लिए पुरस्कार जीता. केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अरूप चौधरी को अधिकतम रिसर्च फंडिंग के लिए पुरस्कार मिला. सिविल इंजीनियरिंग विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ तनुश्री भट्टाचार्य को पिछले शैक्षणिक वर्ष में अधिकतम संख्या में पीएचडी पर्यवेक्षण के लिए सम्मानित किया गया.

Also Read: रांची विश्वविद्यालय के वीसी डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने गिनायीं उपलब्धियां, बोले ई-रिक्शा व पिंक बस की सुविधा जल्द

नुक्कड़ नाटक का आयोजन

पुरस्कार समारोह के बाद क्रिएटिव आर्ट्स के छात्रों द्वारा एक गीत प्रस्तुत किया गया. एहसास ड्रामेटिक्स सोसाइटी के छात्रों ने चुनाव के दौरान मुफ्त की रेवड़ी बांटने पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. उन्होंने दिखाया कि इसका हमारे समाज पर क्या प्रभाव पड़ता है और समाधान क्या है. कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे समाप्त हुआ.

एक शाम देश के नाम कार्यक्रम

77वें स्वतंत्रता दिवस पर शाम का कार्यक्रम ‘एक शाम देश के नाम’ जीपी बिरला सभागार में हुआ. शाम 6 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में बीआईटी (बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान) मेसरा के कुलपति प्रोफेसर इंद्रनील मन्ना, छात्र मामलों के डीन डॉ भास्कर कर्ण, एसोसिएट छात्र मामलों के डीन डॉ योगेन्द्र अग्रवाल और अन्य प्रमुख सदस्य अतिथि थे. बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान, मेसरा के दी लिटरेरी सोसाइटी के सदस्य शैल कुमार पांडे और आस्था छाबड़ा ने कार्यक्रम का संचालन किया. कार्यक्रम की शुरुआत दी लिटरेरी सोसाइटी बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान, मेसरा के आयुष राज, रचित बंसल और सौम्या पराशर ने श्याम नारायण पांडे द्वारा रचित कविता हल्दीघाटी सुनाकर की. उनके बाद दी लिटरेरी सोसाइटी के आयुष मेहता ने भी एक स्वरचित कविता का पाठ किया.

छात्रों ने किया डांस व कविता पाठ का आयोजन

बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान, मेसरा के संगीत क्लब ध्वनि के सदस्य श्रेया, श्रुति, अर्पिता, अनुष्का, गर्वित और रोहित के स्वरों के साथ कण कण में भारत नामक अपनी मूल रचना का प्रदर्शन किया. बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान, मेसरा के एहसास ड्रामेटिक्स सोसाइटी के सदस्यों ने एक माइम की प्रस्तुति की, जिसमें दो परिवारों की जीवन शैली के बीच अंतर बताया गया, जिनमें से एक सैनिक का परिवार था, और दूसरा एक कॉलेज के छात्र का था. बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान, मेसरा के डांस क्लब के सदस्यों ने कई तरह की प्रस्तुतियां दीं. आरंभिक कार्यक्रम जय हो/खलासी पर एक लोक नृत्य था, जिसके बाद बॉलीवुड गीत नच बलिए पेश किया गया. रंग दे बसंती पर जोशीले भांगड़ा प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. इस कार्यक्रम का समापन रात 8 बजे हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें