रांची : रांची-लोहरदगा ट्रेन (08687) अब रांची से सुबह 4.30 की बजाय 5.30 बजे खुलेगी. गुरुवार को डीआरएम प्रदीप गुप्ता के साथ दक्षिण-पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक में यह सहमति बनी. बैठक में यूनियन के कार्यवाहक महामंत्री शशि रंजन मिश्रा व रेलवे के कई मुद्दों पर भी वार्ता हुई.
मुरी-चांडिल, मुरी-बोकारो, मुरी-रजरप्पा, मुरी-बरकाकाना की तरह अन्य सेक्शन में भी मिनिमम गारंटीड 120 किलोमीटर भत्ता लागू करने, सिग्नल एवं टेलिकॉम विभाग में कार्यरत कर्मचारियों का रात्रि फेलियर का रोस्टर बनाने, मुरी में रेलवे कर्मचारी के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करने, नर्सिंग स्टाफ का प्रमोशन एक महीने के अंदर करने, बालसिरिंग में कर्मचारियों को 16 प्रतिशत मकान किराया भत्ता जल्द देने, मुरी रेलवे इंस्टीट्यूट का सुंदरीकरण करने, हटिया रेलवे इंस्टीट्यूट के पास ओपेन जिम का निर्माण करने पर सहमति जतायी गयी.
ज्ञात हो कि बैठक दो वर्ष बाद हुई. बैठक में हटिया शाखा से टीए खान, प्रमोद कुमार यादव, रणधीर मंडल, कृष्णा राव, राजेश कुमार, अवधेश कुमार भारती, पीके साहू, आमोद पासवान, संजीत कुमार मिस्त्री, सरिका राय उपस्थित थे.
ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रांची रेल डिविजन ने अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है. हटिया-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन (18451) में 24 दिसंबर को द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के तीन अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे. पुरी-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन (18452) में 24 व 26 दिसंबर को 3 टीयर (एसी) का एक, हटिया-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन में 25 व 27 दिसंबर को 3 टीयर (एसी) का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा. वहीं पुरी-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन में 25 एवं 27 दिसंबर को द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक और ट्रेन संख्या 18451 हटिया-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन में 26 एवं 28 दिसंबर को द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा.
Posted by : Sameer Oraon