15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railways : आठ माह बाद रांची रेल मंडल से कई ट्रेनों का परिचालन आज से हुआ शुरू, रांची से दुमका व लोहरदगा की यात्रा हुई आसान

IRCTC/Indian Railways, Latest news, रांची : करीब आठ माह बाद एक बार फिर से रांची रेल मंडल (Ranchi Rail Division) से आज शनिवार को कई ट्रेनों (trains) का परिचालन शुरू हो रहा है. इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए रेलवे के पीआरएस काउंटर (PRS Counter), अनारक्षित टिकट काउंटर (Unreserved Ticket Counter), यूटीएस एप (UTS App) , एटीवीएम (ATVM) या आइआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट के माध्यम से टिकट ले सकते हैं. रांची से दुमका और लोहरदगा समेत अन्य स्थानों के लिए यात्रा करने में लोगों को आसानी हो रही है.

IRCTC/Indian Railways, Latest news,रांची : करीब आठ माह बाद एक बार फिर से रांची रेल मंडल (Ranchi Rail Division) से आज शनिवार को कई ट्रेनों (trains) का परिचालन शुरू हो रहा है. इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए रेलवे के पीआरएस काउंटर (PRS Counter), अनारक्षित टिकट काउंटर (Unreserved Ticket Counter), यूटीएस एप (UTS App) , एटीवीएम (ATVM) या आइआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट के माध्यम से टिकट ले सकते हैं. रांची से दुमका और लोहरदगा समेत अन्य स्थानों के लिए यात्रा करने में लोगों को आसानी हो रही है.

ट्रेन संख्या 08619 रांची-दुमका स्पेशल ट्रेन का रांची से प्रस्थान रात 9.30 बजे होगा और दुमका सुबह 7.25 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 68039 रांची-लोहरदगा मेमू ट्रेन रांची से दोपहर 2.55 बजे खुल गयी तथा लोहरदगा शाम 4.20 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 68040 लोहरदगा-रांची मेमू ट्रेन लोहरदगा से शाम 4.45 बजे खुलेगी तथा रांची शाम 6.20 बजे पहुंचेगी.

Also Read: Sarkari Naukri : सरकारी नौकरियों में नयी नियुक्ति के लिए तय उम्र सीमा की प्रभावी तिथि बढ़ी, दिव्यांगों की नियुक्ति के लिए इतने साल तक प्रभावी रहेगी उम्र सीमा

ट्रेन संख्या 08085 खड़गपुर-रांची मेमू ट्रेन खड़गपुर से सुबह 4.40 बजे खुली तथा रांची दोपहर 12.35 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 68141 रांची- लोहरदगा मेमू ट्रेन रांची से शाम 6.40 बजे खुलेगी तथा लोहरदगा रात 8.10 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 68142 लोहरदगा-रांची मेमू ट्रेन लोहरदगा से रात 8.30 बजे खुलेगी तथा रांची रात 9.50 बजे पहुंचेगी.

Also Read: Triple Murder In Palamu : झारखंड के पलामू में ट्रिपल मर्डर, नशे में नक्सली ने ग्रामीण को मार दी गोली, पढ़िए फिर आक्रोशित ग्रामीणों ने क्या किया

ट्रेन संख्या 58659 हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन हटिया से 5.05 बजे खुलेगी तथा राउरकेला रात 11.15 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 58662 हटिया-टाटा पैसेंजर ट्रेन हटिया से सुबह 4.25 बजे खुलेगी तथा टाटा सुबह 10.30 बजे पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 58661 टाटा-हटिया पैसेंजर टाटा से दोपहर 12.45 बजे खुलेगी तथा हटिया शाम 6.55 बजे पहुंचेगी.

Also Read: नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को मिली सफलता, झारखंड के लातेहार में महिला नक्सली समेत दो गिरफ्तार, नेपाली करेंसी समेत अन्य सामान जब्त

ट्रेन संख्या 68041 आद्रा- बरकाकाना मेमू ट्रेन सप्ताह में छह दिन रविवार छोड़ कर चलेगी. यह ट्रेन आद्रा से सुबह 4.55 बजे खुलेगी और मुरी सुबह 7.30 बजे तथा बरकाकाना सुबह 9.45 बजे पहुंचेगी व ट्रेन संख्या 68042 बरकाकाना–आद्रा मेमू ट्रेन बरकाकाना से दोपहर 2.05 बजे खुलेगी और मुरी दोपहर 3.30 बजे तथा आद्रा शाम 7.15 बजे पहुंचेगी.

Also Read: झारखंड के हजारीबाग में गजराज का कहर, करीब 25 लाख का नुकसान, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें