IRCTC/Indian Railways : रांची : यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ट्रेन का सफर आसान बनाने के लिए रेलवे ने पहल की है. इसके लिए पांच स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. रांची रेल डिविजन ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए पांच स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि का विस्तार किया है.
Also Read: झारखंड पुलिस को मिली सफलता, टीएसपीसी का एरिया कमांडर आदेश गंझू गिरफ्तार
रांची रेल डिविजन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पांच स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया है. ट्रेन संख्या 02835 हटिया-यशवंतपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से 23 मार्च (प्रत्येक मंगलवार) चलेगी. वहीं, यशवंतपुर-हटिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 जनवरी से 25 मार्च तक (प्रत्येक गुरुवार) चलेगी. ट्रेन संख्या 02812 हटिया-एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 01 जनवरी से 26 मार्च तक (प्रत्येक शुक्रवार) हटिया से चलेगी. ट्रेन संख्या 02811 एलटीटी-हटिया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 03 जनवरी से 28 मार्च तक (प्रत्येक रविवार) एलटीटी से चलेगी.
Also Read: झारखंड में निरक्षरों के लिए फिर चलेगा ‘साक्षरता अभियान’, इतने लाख लोगों को साक्षर बनाने का है लक्ष्य
08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर से 30 मार्च तक प्रतिदिन हटिया से चलेगी. 08624 हटिया-इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर से 31 मार्च तक रोज हटिया से चलेगी. 01 व 02 जनवरी को इस्लामपुर से ट्रेन रद्द रहेगी. 02803 रांची-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर से 30 मार्च तक प्रतिदिन हटिया से चलेगी. ट्रेन संख्या 02804 हावड़ा-रांची स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर से 31 मार्च तक प्रतिदिन हावड़ा से चलेगी
Posted By : Guru Swarup Mishra