21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jac Board School Examination Latest News: अब 90 अंक की होगी मैट्रिक में लिखित परीक्षा, 10 अंक का होगा इंटरनल असेसमेंट

सुनील कुमार झा, रांची : वर्ष 2021 की मैट्रिक परीक्षा में विज्ञान छोड़कर अन्य विषयों की लिखित परीक्षा 80 के बदले 90 अंक की होगी. प्रश्न पत्र के पैटर्न में बदलाव किया गया है. मैट्रिक में 20 अंकों के आंतरिक मूल्यांकन का प्रावधान सभी विषयों में है.

सुनील कुमार झा, रांची : वर्ष 2021 की मैट्रिक परीक्षा में विज्ञान छोड़कर अन्य विषयों की लिखित परीक्षा 80 के बदले 90 अंक की होगी. प्रश्न पत्र के पैटर्न में बदलाव किया गया है. मैट्रिक में 20 अंकों के आंतरिक मूल्यांकन का प्रावधान सभी विषयों में है. आंतरिक मूल्यांकन का अंक विद्यार्थियों की उपस्थिति, आंतरिक परीक्षा व अन्य एक्टिविटी के आधार पर दिया जाता है. झारखण्ड मैट्रिक में अब 90 अंक की लिखित परीक्षा से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

कोविड-19 के कारण 17 मार्च 2020 से विद्यालय बंद है. इस शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थी अब तक एक भी दिन विद्यालय नहीं आये हैं. ऐसे में आंतरिक मूल्यांकन में उपस्थिति के आधार पर मिलनेवाले अंक के बदले वर्ष 2021 की परीक्षा में लिखित परीक्षा ली जाएगी. 10 अंक का अति लघु उत्तरीय व बहुविकल्पीय एक अंक वाले प्रश्न विद्यार्थियों से पूछे जाएंगे.

जेसीइआरटी ने जैक को भेजा पत्र : जेसीइआरटी ने प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव से संबंधित पत्र गुरुवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल को भेज दिया. जेसीइआरटी द्वारा झारखंड एकेडमिक काउंसिल को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 के कारण विद्यालयों में कक्षा का संचालन नहीं हो रहा है. इससे कक्षा में छात्रों की उपस्थिति नहीं है. आंतरिक मूल्यांकन में उपस्थिति के आधार पर भी विद्यालय द्वारा अंक प्रदान दिये जाते हैं. उपस्थिति नहीं होने से उक्त अंक की लिखित परीक्षा ली जाएगी.

  • कोविड-19 के कारण इस वर्ष 17 मार्च से बंद है स्कूल, बच्चों की उपस्थिति स्कूलों में शून्य

  • साइंस को छोड़कर सभी विषयों में 10 अंक का ही होगा इंटरनल असेसमेंट

  • आंतरिक मूल्यांकन के 10 अंक के बदले पूछे जायेंगे लिखित परीक्षा में एक-एक अंक के प्रश्न

20 अंक के ही पूछे जाएंगे दीर्घ उत्तरीय प्रश्न : वर्ष 2021 की मैट्रिक परीक्षा में दीर्घ उत्तरीयवाले 20 अंक के ही प्रश्न पूछे जायेंगे, जबकि बहुविकल्पीय व अति लघु उत्तरीय प्रश्न 30 अंक के पूछे जायेंगे. अति लघु उत्तरीय प्रश्न में रिक्त स्थान भरें जैसे प्रश्न शामिल हो सकते हैं .वहीं 20 अंक के अति लघु उत्तरीय प्रश्न में एक शब्द से एक वाक्य तक में उत्तर देने वाले प्रश्न हो सकते हैं. 20 अंक के लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे. विज्ञान छोड़कर अन्य विषयों में 10 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा. विज्ञान में 20 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी.

Also Read: नशे में धुत बारातियों ने की फायरिंग, ठेकेदार की मौत, पुलिस कर रही है जांच

जैक जारी करेगा मॉडल प्रश्न पत्र : प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की स्वीकृति मिलने के बाद अब झारखंड एकेडमिक काउंसिल जल्द ही मॉडल प्रश्न पत्र जारी करेगा. जैक द्वारा मॉडल प्रश्न पत्र दिसंबर अंत तक या जनवरी के प्रथम सप्ताह तक जारी किया जा सकता है. मॉडल प्रश्न पत्र बदले हुए पैटर्न के अनुरूप जारी किया जायेगा.

Also Read: pm kisan samman nidhi yojana: आने वाली है 7वीं किस्त, ऐसे चेक करें अपना नाम, यहां करें शिकायत

ऐसा होगा मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र का पैटर्न

विषय / एमसीक्यू+वीएसए / वीएसटी / शार्ट आंसर/ लांग आंसर

हिंदी——30——20——20——20

अंग्रेजी——30——20——20——20

संस्कृत——30——20——20——20

गणित——30——20——20——20

साइंस——20——20——20——20

सोशल साइंस ——30——20——20——20

बिजनेस स्टडी ——30——20——20——20

एकांउटेंसी——30——20——20——20

(नोट: इसके अलावा साइंस को छोड़कर सभी विषयों में 10 अंक का आंतरिक मूल्यांकन व साइंस में 20 अंक की प्रायोगिक परीक्षा होगी)

Also Read: फर्जी दुकान से खरीदारी, सप्लायर को दे दी मजदूरी, जानिये कैसे हुआ मनरेगा में गड़बड़झाला

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें