Jharkhand News: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने कक्षा आठवीं से लेकर इंटरमीडिएट तक के पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) व परीक्षा फॉर्म जमा करने को लेकर एक और अवसर विद्यार्थियों को दिया है. जैक ने इस संबंध में सोमवार को पत्र जारी कर दिया. इसके अनुसार कक्षा आठवीं के विद्यार्थी आठ फरवरी तक परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं. इतना ही नहीं, वर्ष 2022 की कक्षा नौवीं, 11 वीं, मैट्रिक, इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी विलंब शुल्क के साथ आठ फरवरी तक परीक्षा फॉर्म जमा कर सकेंगे.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने कक्षा आठवीं से लेकर इंटरमीडिएट तक के विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन व परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए एक और मौका दिया है, ताकि जो विद्यार्थी किन्हीं कारणों से अब तक वंचित रह गये हैं, वे रजिस्ट्रेशन व परीक्षा फॉर्म भर सकें. जैक द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कक्षा आठवीं के विद्यार्थी आठ फरवरी तक परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं. वर्ष 2022 की कक्षा नौवीं, 11 वीं , मैट्रिक, इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी विलंब शुल्क के सहित आठ फरवरी तक परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं.
Also Read: बोकारो स्टील प्लांट: वेतन विसंगति से नाराज बीएसएल-सेल के जूनियर अफसरों का विरोध, बनी है ये रणनीति
आप वर्ष 2023 के मैट्रिक व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी हैं, तो आपको भी जैक की ओर से मौका दिया गया है. आप पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) फॉर्म आठ फरवरी तक जमा कर सकते हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा विज्ञप्ति में कहा गया है कि फॉर्म जमा करने का यह अंतिम अवसर होगा. इसके बाद मौका नहीं दिया जायेगा. इसलिए जो भी छात्र अब तक फॉर्म नहीं भर सके हैं, वो निर्धारित समय पर फॉर्म जमा कर दें.
Posted By : Guru Swarup Mishra