13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…और जगरनाथ महतो ने डुमरी से झामुमो का टिकट देने के लिए शिबू सोरेन को कर दिया मजबूर

जगरनाथ महतो ने खुद प्रभात खबर संवाद में यह दिलचस्प किस्सा सुनाया था. उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 में समता पार्टी ने उन्हें टिकट दिया. बाद में समता पार्टी का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से समझौता हो गया. तब समता पार्टी ने जगरनाथ महतो से कहा कि वह टिकट वापस कर दें. जगरनाथ ने टिकट वापस नहीं किया.

Jharkhand Education Minister Jagarnath Mahto News: जगरनाथ महतो झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और झारखंड के शिक्षा एवं आबकारी मंत्री थे. अलग झारखंड राज्य के आंदोलन में शामिल होने की वजह से जगरनाथ महतो आगे की पढ़ाई नहीं कर पाये. बाद में राजनीति में आ गये. वह अपनी धुन के पक्के थे. जमीन से जुड़े थे. एक बार कुछ सोच लिया, तो उसको करके रहते थे. राजनीति में ऐसा भी वक्त आया, जब दिशोम गुरु शिबू सोरेन को जगरनाथ महतो को बुलाकर झामुमो का टिकट देना पड़ा.

झामुमो से टिकट मिलने का जगरनाथ महतो ने सुनाया किस्सा

जगरनाथ महतो ने खुद प्रभात खबर संवाद में यह दिलचस्प किस्सा सुनाया था. उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 में समता पार्टी ने उन्हें टिकट दिया. बाद में समता पार्टी का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से समझौता हो गया. तब समता पार्टी ने जगरनाथ महतो से कहा कि वह टिकट वापस कर दें. लेकिन, जगरनाथ महतो ने टिकट वापस नहीं किया. वह चुनाव लड़ गये और लालचंद महतो से बहुत कम अंतर से हार गये.

Also Read: Jagarnath Mahto Death LIVE: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन से लोबिन हेंब्रम को लगा गहरा सदमा
2005 में पहली बार झामुमो के टिकट पर लड़े विधानसभा चुनाव

इसके पहले उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन से कहा था कि वह झामुमो का टिकट उन्हें (जगरनाथ महतो को) दें. लेकिन शिबू सोरेन ने इससे इनकार कर दिया था. वर्ष 2000 में जगरनाथ महतो के प्रदर्शन से झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन काफी प्रभावित हुए. उन्होंने वर्ष 2005 के चुनाव में खुद जगरनाथ महतो को बुलाया और कहा कि झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ो. इसके बाद लगातार चार बार डुमरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़े और जीते.

Also Read: Jagarnath Mahto: 1932 के खतियान के प्रबल पैरोकार थे जगरनाथ महतो, पहले ही छपवा ली थी चादर
शिक्षा और आबकारी विभाग के मंत्री बनाये गये जगरनाथ महतो

वर्ष 2019 में हेमंत सोरेन की अगुवाई में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की महागठबंधन की सरकार बनी, तो जगरनाथ महतो को शिक्षा मंत्री के साथ-साथ आबकारी विभाग का भी मंत्री बनाया गया. उनका सपना था कि झारखंड की सरकारी स्कूल किसी भी सूरत में प्राइवेट स्कूलों से कमतर न हों. यहां के बच्चों को हर तरह की शिक्षा दी जाये.

झामुमो के टिकट पर चार बार बने विधायक

  • 2000 : चुनाव जीते जदयू के लालचंद महतो

  • 2005 : चुनाव जीते झामुमो के जगरनाथ महतो

  • 2009 : चुनाव जीते झामुमो के जगरनाथ महतो

  • 2014 : चुनाव जीते झामुमो के जगरनाथ महतो

  • 2019 : चुनाव जीते झामुमो के जगरनाथ महतो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें