नामकुम (रांची), राजेश वर्मा : रांची के नामकुम ब्लॉक सह अंचल कार्यालय में जनता दरबार सह विभागों के समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. इस मौके पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि क्षेत्र की जनता की जो भी समस्या हो, उसका समाधान सभी विभागों के पदाधिकारी प्राथमिकता से करें. इस दौरान विधायक ने बारी-बारी से सभी विभागों की योजनाओं की जानकारी, विभाग से संबंधित शिकायतों को जाना एवं जल्द से जल्द सामाधान करने को कहा.
बैठक में वन विभाग के प्रतिनिधि के नहीं पहुंचने पर जतायी नाराजगी
खिजरी विधायक ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों से सिर्फ हस्ताक्षर ना कराये विभाग. फ्लैट में रहने वाले झोपड़ी में नहीं जाएंगे, इसलिए चयन प्रक्रिया एवं योजना बनाने में ग्रामसभा का निर्णय लिया जाएं. पंचायत सीएचसी प्रभारी को कहा कि प्रसव के दौरान बेवजह सदर अस्पताल न भेजें. उससे जच्चा-बच्चा के लिए खतरनाक हो सकता है. उन्होंने विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन के लिए महिलाओं को सब्सिडी में ई-रिक्शा देकर आत्मनिर्भर बनाने की बात कही. बैठक में वन विभाग के प्रतिनिधि के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया.
Also Read: झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद कैबिनेट में किसे मिलेगी जगह, चर्चा तेज
दो दर्जन से ज्यादा अंचल कार्यालय की समस्या
जनप्रतिनिधियों ने अंचल, प्रखंड, खाद्य आपूर्ति,खाद्य आपूर्ति , स्वास्थ, पेंशन की समस्या को रखा. दो दर्जन से अधिक अंचल कार्यालय के समस्या को बताया जिसपर विधायक ने अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी को फटकार लगाते हुए समाधान करने को कहा. रामपुर के पूर्व मुखिया महादेव मुंडा ने राशन में प्लास्टिक चावल दिए जाने की शिकायत की. मौके पर प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप, बीडीओ ज्ञानशंकर जयसवाल,सीओ विनोद प्रजापति, उपप्रमुख वीणा कुमारी, विधायक प्रतिनिधि सतीश पंडा, रमेश पाण्डेय,माधो कच्छप, विजय टोप्पो, मुखिया कार्मेला कच्छप, निशा उरांव, लक्ष्मी कुमारी, नीता कच्छप, नान्हे कच्छप, दिनेश चंद्र प्रमाणिक, पंचू तिर्की, अशोक मिश्रा आदि उपस्थित थे.