14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand bandh: भाषा विवाद को लेकर बुलाए गए झारखंड बंद का कैसा रहा असर, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Jharkhand bandh: भोजपुरी, मगही, अंगिका व मैथिली मंच द्वारा बुलाए गए झारखंड बंद को लेकर रांची पुलिस मुस्तैद थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी. इस दौरान पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च भी निकाला गया. बंद का असर नहीं दिखा.

Jharkhand bandh: झारखंड में भाषा विवाद को लेकर भोजपुरी, मगही, अंगिका व मैथिली मंच द्वारा आज रविवार को बुलाए गए झारखंड बंद का रांची जिले के नगड़ी में कोई खास असर नहीं दिखा. आम दिनों की तरह बाजार की दुकानें खुली रहीं. लोग अपनी जरूरत की चीजें बाजार में लेते दिखे. नगड़ी थाना के पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा की अगुवाई में बंद को देखते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया. आपको बता दें कि बंद को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी थी.

पुलिस का फ्लैग मार्च

भोजपुरी, मगही, अंगिका व मैथिली मंच द्वारा बुलाए गए झारखंड बंद को लेकर रांची पुलिस मुस्तैद थी. इस दौरान पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. रांची के नगड़ी प्रखंड से प्रारंभ होकर फ्लैग मार्च कटहल मोड़ होते हुए पुंदाग तक गया. नगड़ी थाना के पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सरकार की नीतियों के विरोध में शांतिपूर्ण विरोध किया जा सकता है. इस दौरान किसी को कानून तोड़ने या अशांति फैलाने की इजाजत नही हैं. ऐसे करते पाए जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: Jharkhand News: जम्मू कश्मीर में झारखंड के मजदूर की सड़क हादसे में मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम
झारखंड बंद का असर नहीं

नगड़ी थाना प्रभारी विनोद राम ने जानकारी दी कि नगड़ी थाना क्षेत्र में झारखंड बंद का कोई असर नहीं दिख रहा है. सब कुछ सामान्य है. बाजार की दुकानें आम दिनों की तरह खुली हुई हैं.

Also Read: वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस-वे: यूपी व बंगाल का सफर होगा आसान, झारखंड में ड्रोन से होने लगा सर्वे
चप्पे-चप्पे पर पुलिस

आपको बता दें कि भाषा विवाद को लेकर अखिल भारतीय भोजपुरी, मगही, अंगिका व मैथिली मंच द्वारा 6 मार्च को झारखंड बंद बुलाया गया था. ये बंद सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक रहेगा. इसे देखते हुए रविवार को रांची जिला में करीब चार हजार अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. राजधानी रांची में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने शनिवार रात को सभी थाना प्रभारियों व डीएसपी के साथ बैठक की थी और झारखंड बंद को लेकर उन्होंने निर्देश दिया था.

Also Read: टाटा स्टील झारखंड लिटरेरी मीट: रांची के आड्रे हाउस में एक मंच पर जुटे साहित्य, कला और खेल जगत के धुरंधर

रिपोर्ट: प्रदीप कुमार महतो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें