11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में हो बेहतर कैंसर संस्थान, सांसद संजय सेठ ने हेमंत सरकार से की केंद्र को प्रस्ताव भेजने की मांग

Jharkhand News: सांसद संजय सेठ ने कहा कि झारखंड में कैंसर मरीजों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है. इलाज के लिए लोग महानगरों की ओर जाने को विवश हैं. राज्य सरकार से आग्रह किया कि झारखंड में भी एक और बेहतर कैंसर संस्थान की स्थापना का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जाए.

Jharkhand News: रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि झारखंड में कैंसर मरीजों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है. इलाज के लिए लोग महानगरों की ओर जाने को विवश हैं. राज्य सरकार से आग्रह किया कि झारखंड में भी एक और बेहतर कैंसर संस्थान की स्थापना का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जाए. आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार ने लोकसभा में रांची सांसद के पूछ गये सवाल पर बताया कि कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए भारत सरकार राज्य सरकारों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर वित्तीय सहायता प्रदान करती है. इसके तहत पहले से उपचार आरंभ किए गए रोगियों की कीमोथेरेपी सुनिश्चित करने के लिए देशभर में 266 जिला डे केयर सेंटर स्थापित किए गए हैं.

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार कैंसर की विशिष्ट परिचर्या के लिए सुविधा केंद्रों को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है. इसके तहत अब तक 19 राज्य में कैंसर संस्थानों और 20 विशिष्ट परिचर्या कैंसर केंद्रों को अनुमोदित किया गया है. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत नए एम्स और कई उन्नत संस्थानों के मामले में इसके विभिन्न पहलुओं में ऑंकोलॉजी पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है. देश में कैंसर के इलाज की क्षमता बढ़े, इस दिशा में भारत सरकार ने कई संस्थानों की स्थापना की है. जहां से पूर्व में कैंसर का इलाज हो रहा है, वहां की क्षमता को बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है.

Also Read: Kargil Vijay Diwas : कारगिल विजय दिवस पर BJP ने निकाली पदयात्रा, कारगिल युद्ध के वीर सैनिकों को किया नमन

आयुष्मान कार्ड से कैंसर के इलाज की सुविधा

केंद्रीय मंत्री ने सदन में बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत भी कैंसर का उपचार उपलब्ध किया गया है. ऐसे कैंसर रोगी, जिनके पास आयुष्मान कार्ड है, वो इसका लाभ ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि राज्य सरकारों के सहयोग से प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के अंतर्गत सभी को सस्ते मूल्यों पर कैंसर की गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कुछ अस्पतालों और संस्थानों में किफायती औषधियां और उपचार के लिए विश्वसनीय प्रत्यारोपण फार्मेसी स्टोर स्थापित किया गया है, जिनका उद्देश्य है कि खुदरा मूल्य की तुलना में पर्याप्त छूट पर कैंसर की दवाएं उपलब्ध कराई जा सके.

Also Read: Jharkhand News : रांची के 3.5 लाख उपभोक्ताओं के यहां लगेंगे Smart Prepaid Meters, JBVNL का ये है प्लान

राष्ट्रीय आरोग्य निधि की अंब्रेला योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को सरकारी अस्पतालों में कैंसर के उपचार सहित उनके उपचार के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि परमाणु ऊर्जा विभाग ने वाराणसी, खारघर, गुवाहाटी, सद्गुरु, विशाखापट्टनम, न्यू चंडीगढ़ और मुजफ्फरपुर में कैंसर केंद्र की स्थापना की है. मुंबई में टाटा मेमोरियल अस्पताल मौजूद है, इसके निकट आपकाइन कैंपस के नई बिल्डिंग में अपनी क्षमताओं का विस्तार कर रहा है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें