Jharkhand News: वर्ष 2023 का पहला झारखंड कैबिनेट की बैठक मंगलवार (10 जनवरी) की शाम चार बजे रांची के प्रोजेक्ट भवन में होगी. इस कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर फैसले लिए जाएंगे. इसके तहत जहां प्रवासी मजदूरों की सामान्य मौत होने पर राज्य सरकार उनका शव लाने का खर्च वहन करेगी. वहीं, विभिन्न योजनाओं का लाभ भी उनके परिजनों को देगी. इससे संबंधित प्रस्ताव 10 जनवरी को होनेवाली कैबिनेट की बैठक में लाया जा रहा है.
सामान्य मृत्यु की स्थिति में योजना का लाभ
बताया गया कि पूर्व में प्राकृतिक आपदा/ दुर्घटना की स्थिति में मृत प्रवासी श्रमिक के पार्थिव शरीर को पैतृक निवास स्थान लाने और आर्थिक मदद के लिए अंतरराज्यीय प्रवासी मजदूरों के सर्वेक्षण एवं पुनर्वास की योजना का लाभ परिजनों को मिलता था. अब इसमें संशोधन कर सामान्य मृत्यु की स्थिति में भी योजना का लाभ दिया जायेगा.
संस्कृत स्कूलों व मदरसों को अनुदान का प्रस्ताव
झारखंड के संस्कृत विद्यालयों एवं मदरसों को अनुदान देने से संबंधित संशोधन प्रस्ताव भी आ रहा है. कैबिनेट की बैठक में झारखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सेवा/संवर्ग(भर्ती, प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्त)(संशोधन) नियमावली 2022 के गठन का प्रस्ताव भी आ रहा है.