लाइव अपडेट
हिंदपीढ़ी में दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 105 हुई
रांची : रांची के हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी में मंगलवार 28 अप्रैल को दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मामलों के साथ राज्य में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 105 हो गयी है. मंगलवार को दिन में आयी जांच रिपोर्ट में हिंदपीढ़ी का एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. वहीं शाम को आयी रिपोर्ट में भी एक हिंदपीढ़ी निवासी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया. वहीं आज दो लोग ठीक हुए हैं, उन्हें डिस्चार्ज किया गया है. अभीतक कुल 19 लोग ठीक हुए हैं.
कोविड-19 रोगियों का सीसीएल, गांधीनगर अस्पताल में भी हो रहा उपचार
रांची : आठ कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों (कोविड-19) का सीसीएल गांधीनगर अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी मरीजों को सोमवार शाम को भर्ती कराया गया है. उपायुक्त राय महिमापत रे और रांची के एसएसपी अनीश गुप्ता ने गांधीनगर स्थित सीसीएल गांधीनगर केंद्रीय अस्पताल का निरीक्षण किया. जिसे कोविंड-19 अस्पताल बनाया गया है.
राजधानी के कई रास्ते हुए सील, कोरोना पॉजिटिव मरीजों का घर भी सील
कांके रोड के समीप जज कॉलोनी के बाहर एक पीसीआर और रिम्स का एंबुलेंस खड़ा था. सूचना है कि एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का घर सील किया जा रहा है. इसके साथ ही हरमू मुक्तिधाम से हरमू कॉलोनी जाने वाली सड़क को भी सील कर दिया गया है.
हिंदपीढ़ी से मिला एक और मरीज
रांची के हिंदपीढ़ी से एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 104 हो गयी है. बता दे कि कल रांची जिला से कुल 20 मामले सामने आये थे. जिसमें से कुल सात मामले हिंदपीढ़ी से थे. आज हिंदपीढ़ी से और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हिंदपीढ़ी से कुल 54 मामले हो गये. इसके साथ ही रांची से कुल मामलों की संख्या 76 हो गयी है.
हिंदपीढ़ी पहुंच रहे CRPF के जवान
रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी में सीआरपीएफ के जवान पहुंचने लगे हैं. हिंदपीढ़ी में 150 सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती होगी. यह सभी जवान तीन अलग-अलग तीन शिफ्ट में काम करेंगे. लॉकडाउन का लगातार हो रहे उल्लंघन के बाद डीजीपी ने लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने के लिए सीआरपीएफ के जवान तैनात करने की बात कही थी.
अब तक नहीं पहुंची सीआरपीएफ की टीम
रांची में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद राज्य के डीजीपी एम वी राव ने रांची का जिम्मा सीआरपीएफ को सौंपने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि अब लॉकडाउन में नरमी बर्दाश्त नहीं कि जायेगी. इसलिये लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने के लिए सीआरपीएफ को कमान सौंपी जायेगी. पर आज लगभग सात घंटे बीत जाने के बाद भी सीआरपीएफ की टीम रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी नहीं पहुंच पायी है. डीजीपी ने कहा था कि इस मामले में किसी भी सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के अफवाह फैलाने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
कम प्रभावित जिलों में ही लॉकडाउन में छूट: उरांव
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह खाद्य आपूर्ति तथा वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने रांची स्थित झारखंड मंत्रालय में पत्रकारों कहा कि राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लॉकडाउन की इसका एकमात्र उपाय है. सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर ही इस संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सकता है. खासकर रांची और बोकारो जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसलिए वैसे जिलों में ही लॉकडाउन में छूट दी जा सकती है, जहां कोरोना संक्रमित मरीज सामने नहीं हैं या सिर्फ बाहर से आने वाले एक-दो लोग ही संक्रमित हैं.
झारखंड में नहीं खुलेंगी दुकानें: हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि दो दिन पहले केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में रियायत देते हुए कुछ श्रेणी की दुकानें खोलने का निर्देश दिया था. लेकिन हमारी सरकार ने फैसला किया है कि तीन मई तक किसी भी क्षेत्र में दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी जायेगी. लॉकडाउन के दौरान पूर्व से जो दुकानें खुल रही हैं, वे खुलती रहेंगी. साथ ही सीएम ने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करनेवालों के साथ सख्ती से निबटा जायेगा.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कड़े तेवर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कड़े तेवर के बाद अब राजधानी में लॉकडाउन का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ सख्ती शुरू हो गयी है. एसएसपी अनीश गुप्ता ने सोमवार को आदेश जारी किया है. इसके तहत अब रांची जिला में बाहर से कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा और न ही कोई वाहन रांची से बाहर जायेगा. यहां तक कि अब एंबुलेंस और शव वाहन को भी बिना अनुमति के रांची में आने-जाने की छूट नहीं होगी. रांची में अब वही वाहन प्रवेश करेगा, जिसके पास वैध पास होगा. इस संबंध में एसएसपी ने सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, ट्रैफिक एसपी और संबंधित थानों के थाना प्रभारियों के लिए लिखित आदेश जारी किया है. कहा है कि हर जगह पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की जांच की जाये.
झारखंड में एक दिन में सबसे अधिक 20 कोरोना पॉजिटव मामले सोमवार को आये
सोमवार को झारखंड में सबसे अधिक 20 पॉजिटिव मामले आये हैं. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 के पार चली गयी है. राज्य में अबतक 103 कोरोना संक्रमित मरीज हो गये हैं. इनमें 13 लोग स्वास्थ्य हुए हैं और तीन लोगों की मौत हो चुकी है. रांची के हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी से लगातार पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं.
Coronavirus in Bihar, LIVE Updates : बिहार में एक दिन में मिले सर्वाधिक 69 कोरोना मरीज, संख्या हुई 346
पीएम के साथ नहीं हो सकी बात, पर भेजा पत्र
सीएम ने बताया कि पीएम के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग में सोमवार को बात नहीं हो सकी. उन्हें अंदेशा था, इसलिए एक दिन पहले ही पीएम को पत्र लिखकर अपनी बातों को रख दिया था. सीएम ने कहा कि पीएम ने पोस्ट लॉकडाउन के हालात के संबंध में क्या सुधार किया जाये, इस पर चर्चा की. उनका आशय संभवत: उन आर्थिक सुधारों को लेकर है, जिससे देश में आर्थिक गतिविधियों को बल मिल सके. लेकिन इस क्रम में यह भी सुनिश्चित किया जाना आवश्यक होगा कि ये सुधार देश के गरीबों और किसानों के हित में हो. गरीबों, किसानों और मजदूरों की आमदनी बढ़ानेवाले हर आर्थिक सुधार का हमारी सरकार समर्थन करेगी.
कोविड-19 को लेकर रांची जिला पूरी तरह सील, एंबुलेंस को भी लेनी होगी इजाजत
कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर रांची जिला को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. बाहर से किसी भी तरह के वाहन के प्रवेश पर रोक होगी. साथ ही रांची से बाहर जाने वाले सभी वाहनों को भी पास लेना पड़ेगा. बिना पास के एंबुलेंस को भी अंदर प्रवेश करने या जिले से बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर रांची के एसएसपी अनीस गुप्ता ने सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिया है.