12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : झारखंड में थम नहीं रही गांजा की तस्करी, रांची में वाहन जांच के दौरान गांजा के साथ गाड़ी जब्त, फरार हुए तीनों तस्कर

Jharkhand Crime News, Ranchi News, नामकुम न्यूज (राजेश कुमार) : रांची जिले की नामकुम पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 31 किलोग्राम प्रतिबंधित गांजा लदा टाटा सूमो जब्त किया है, जबकि तीनों तस्कर जंगल की ओर फरार हो गए. सूमो से गांजा के साथ पुलिस ने अलग-अलग तीन नंबर प्लेट भी बरामद किए हैं. ये नंबर प्लेट झारखंड व आंध्रप्रदेश के हैं.

Jharkhand Crime News, Ranchi News, नामकुम न्यूज (राजेश कुमार) : रांची जिले की नामकुम पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 31 किलोग्राम प्रतिबंधित गांजा लदा टाटा सूमो जब्त किया है, जबकि तीनों तस्कर जंगल की ओर फरार हो गए. सूमो से गांजा के साथ पुलिस ने अलग-अलग तीन नंबर प्लेट भी बरामद किए हैं. ये नंबर प्लेट झारखंड व आंध्रप्रदेश के हैं.

नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह थाना क्षेत्र के रामपुर लदनापीडी में वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान टाटा सूमो (AP10W 5716) में सवार तीन युवक सूमो से उतरकर जंगल की ओर भागने लगे. शक होने पर पुलिस के जवानों ने युवकों का पीछा किया, लेकिन युवक जंगल की ओर भाग गए.

Also Read: Jharkhand News : रांची में क्यों शुरू हुआ शनिवार नो कार, क्या है इसका उद्देश्य, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख बजट सत्र में भाग लेने साइकिल से पहुंचे झारखंड विधानसभा

पुलिस ने सूमो की जांच की, तो सूमो के दरवाजे में बने बॉक्स में दर्जनों पॉकेट रखे हुए थे. पॉकेट की जांच की गई तो उनमें गांजा रखा हुआ था. जब्त सामानों में 40 पॉकेट गांजा था, जिसमें एक किलोग्राम के 19 पॉकेट, दो किलोग्राम के 1 पॉकेट, आधा किलोग्राम के 20 पॉकेट गांजा था. जब्त गांजा की वजन 31 किलोग्राम है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कब रहेगा मौसम साफ और कब से होगी झमाझम बारिश, ये है पूर्वानुमान

सूमो से दो झारखंड एवं एक आंध्रप्रदेश का नंबर प्लेट बरामद किया गया है. गांजा के साथ जब्त सूमो से पुलिस ने अलग-अलग तीन नंबर प्लेट बरामद किए हैं, इनमें दो रजिस्ट्रेशन नंबर जमशेदपुर झारखंड ( JH05 AM 8729) एवं ( JH05AP 2054) तथा एक आंध्र प्रदेश (AP10W 5716 ) का है .

Also Read: LPG Price In Jharkhand : झारखंड में घरेलू गैस सिलेंडर की क्या है कीमत, पढ़िए एक महीने में कितना बढ़ा दाम, किस जिले में कितना है मूल्य

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें