17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा रद्द, 1289 पदों पर जूनियर इंजीनियर्स की होनी थी नियुक्ति

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JE)-2021 को रद्द कर दिया है. गत तीन जुलाई को रांची, बोकारो और पूर्वी सिंहभूम के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई थी. इस परीक्षा के तहत सिविल, यांत्रिक एवं विद्युत के 1289 पदों पर जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति होनी थी.

Jharkhand News: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission- JSSC) ने रांची, बोकारो और पूर्वी सिंहभूम के विभिन्न केंद्रों पर संपन्न झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JE)-2021 को रद्द कर दिया है. परीक्षा की अगली तिथि शीघ्र आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी. इस आशय की सूचना आयोग के परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर से जारी किया गया है. परीक्षा किन कारणों से रद्द की गयी है, इसका खुलासा आयोग द्वारा नहीं की गयी है.

1289 जूनियर इंजीनियरों की होनी थी नियुक्ति

मालूम हो कि आयोग ने तीन जुलाई को रांची, बोकारो एवं पूर्वी सिंहभूम के विभिन्न केंद्रों पर डिप्लोमा स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा OMR शीट पर ली गयी थी. पूर्व में CBT मोड में परीक्षा लेने की बात कही गयी थी. अभ्यर्थियों ने परीक्षा के पूर्व प्रश्न पत्र लिक होने का आरोप लगाया था, लेकिन बोकारो के विभिन्न केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों (Center Superintendents) और JSSC ने अभ्यर्थियों की शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया. इस नियुक्ति प्रक्रिया के तहत जल संसाधन विभाग, पेयजल स्वच्छता विभाग, कृषि अभियंत्रण एवं नगर विकास विभाग में सिविल, यांत्रिक एवं विद्युत के डिप्लोमा स्तरीय 1289 जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति होगी.

तीन जुलाई को हुई थी परीक्षा

JSSC ने तीन जुलाई को OMR आधारित परीक्षा ली थी. परीक्षा के बाद आयोग ने औपबंधिक उत्तर कुंजी (provisional answer key) प्रकाशित कर अभ्यर्थियों से 11 जुलाई की मध्य रात्रि तक आपत्ति भी प्राप्त की थी. इस बीच अभ्यर्थियों ने आयोग को लिखित रूप से पेपर लिक की शिकायत करते हुए परीक्षा को रद्द करने की मांग की. इसके लिए धरना-प्रदर्शन किया गया. बाद में अभ्यर्थियों ने नामकुम थाना में भी शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पेपर लिक की जांच शुरू की. पेपर लिक करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इसकी जांच रिपोर्ट पुलिस ने आयोग को भेज दी.

Also Read: MGM के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ अरुण कुमार सस्पेंड, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिया आदेश

अभ्यर्थियों ने लगाया था पेपर लिक का आरोप

अभ्यर्थियों द्वारा डिप्लाेमा स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा (JE) में पेपर लिक का आरोप लगाते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की थी. अभ्यर्थियों ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं JSCC अध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंपा था. परीक्षा के पूर्व ही प्रश्नों के उत्तर विभिन्न वाट्सएप ग्रुप में वायरल हुआ था. वाट्सएप नंबर 7488121791 से प्रश्न पत्र के उत्तर वायरल हुए या किये गये. एमजीएम बोकारो समेत विभिन्न केंद्रों पर बुकलेट दोहरे सील अथवा बिना सील के पाये गये थे. नियुक्ति विज्ञापन में परीक्षा सीबीटी मोड में लेने की बात कही गयी थी, लेकिन अचानक से OMR शीट पर परीक्षा ली गयी. अभ्यर्थियों ने यह भी आरोप लगाया कि विभिन्न गिरोहों द्वारा अभ्यर्थियों से फोन पर 18-20 लाख रुपये तक की मांग की जा रही है. इसका ऑडियो क्लिप भी वायरल होने की बात कही गयी.

रिपोर्ट : राणा प्रताप, रांची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें