13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में सरकार गिराने की साजिश रचने के आरोपियों को रिमांड पर लेगी रांची पुलिस, सिविल कोर्ट में दिया आवेदन

झारखंड की हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार गिराने की साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने पिछले दिनों तीन आरोपियों को जेल भेजा था. अब इन्हें रिमांड पर लेने के लिए रांची पुलिस (Ranchi Police) ने सिविल कोर्ट (Civil Court) में आवेदन दिया है. इन आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी.

Jharkhand horse trading Case, रांची न्यूज : झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार गिराने की साजिश (Conspiracy to topple Hemant Soren government ) रचने के तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए रांची पुलिस ने सिविल कोर्ट (Civil Court) में आवेदन दिया है. इन आरोपियों को रिमांड (Remand) पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी. आपको बता दें कि पिछले दिनों पुलिस ने तीन आरोपियों को विधायकों के खरीद फरोख्त मामले में जेल भेजा था.

झारखंड में विधायकों के खरीद-फरोख्त मामले (horse-trading cases of MLAs) में पुलिस ने रांची सिविल कोर्ट में आवेदन दिया है और आरोपियों को रिमांड पर लेने की मांग की है. सरकार के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है. आपको बता दें कि रांची पुलिस की स्पेशल टीम (ranchi police special team) इस मामले की जांच के लिए दिल्ली भी गयी थी और होटलों के सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) खंगाले गये थे.

Also Read: झारखंड सरकार गिराने के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, CCTV फुटेज से ये सच्चाई आयी बाहर

सरकार गिराने की साजिश के आरोप में अभिषेक दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद को जेल भेजा गया है. अब रांची पुलिस ने इन्हें रिमांड पर लेने के लिए रांची सिविल कोर्ट में आवेदन दिया है. अदालत से रिमांड मिलते ही पुलिस इनसे पूछताछ करेगी.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड सरकार गिराने की साजिश! इस होटल में बनी थी रणनीति, जानिए किसका नाम आ रहा है सामने

झारखंड में सरकार गिराने की साजिश की जांच कर रही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से कई साक्ष्य मिले हैं. जांच के लिए दिल्ली पहुंची पुलिस की टीम ने होटल विवांता के सीसीटीवी फुटेज की जांच की है. इसमें होटल से निकलने के बाद झारखंड के तीनों विधायक के जयकुमार बेलखड़े के साथ जाने की बात सामने आयी है.

Also Read: Train News : झारखंड के संताल के यात्रियों का सफर होगा आसान, अब रोजाना चलेगी जसीडीह दुमका ट्रेन,ये है अपडेट

विधायकों के खरीद-फरोख्त मामले की सीबीआइ जांच को लेकर झारखंड हाइकोर्ट (jharkhand high court) में पीआइएल दायर किया गया है. यह याचिका प्रार्थी पंकज कुमार यादव की ओर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने दायर की है. उन्होंने पूरे प्रकरण की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है. इसके साथ ही मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग से भी कराने का आग्रह किया गया है. प्रार्थी ने सीबीआइ, आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय (इडी), बेरमो से कांग्रेस विधायक जय मंगल सिंह (अनूप सिंह), एसएसपी रांची आदि को प्रतिवादी बनाया है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, कब होगी भारी बारिश,आज यहां होगी बारिश

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें