22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगरपालिका सेवा संवर्ग नियुक्ति परीक्षा में लगा धांधली का आरोप, सील नहीं था प्रश्न पत्र का पैकेट

अभ्यर्थियों ने इसकी जानकारी मजिस्ट्रेट को लिखित में दी. अभ्यर्थियों ने इसकी जांच की मांग की है. अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रश्न पत्र का पैकेट सील क्यों नहीं था

रांची : नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को राज्य के तीन जिलों में अलग-अलग केंद्रों पर शुरू हुई. परीक्षा के पहले दिन राजधानी के एक परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों ने परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया. परीक्षा समाप्त होने के बाद बाहर निकले अभ्यर्थियों ने इसे लेकर हंगामा भी किया. परीक्षार्थियों का कहना था कि उन्हें जो प्रश्न पत्र दिया गया था, उसमें कुछ का पैकेट सील नहीं था. क्रमांक भी कई प्रश्न पत्रों पर लिखा नहीं था. कुछ पैकेट पर हाथ से क्रमांक लिखा गया था, जिससे गड़बड़ी की आशंका जतायी जा रही है.

अभ्यर्थियों ने इसकी जानकारी मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट को लिखित में दी. अभ्यर्थियों ने इसकी जांच की मांग की है. अभ्यर्थियों का कहना कि प्रश्न पत्र का पैकेट सील क्यों नहीं था और कुछ प्रश्न पत्रों पर सीरियल नंबर भी नहीं लिखा गया था. इसकी जांच होनी चाहिए. परीक्षा दो दिनों तक चलेगी. सोमवार को भी परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा को लेकर रांची धनबाद एवं पूर्वी सिंहभूम में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

Also Read: JSSC Exam 2022: झारखंड औद्योगिक सेवा संवर्ग के 737 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, ये है लास्ट डेट

921 विभिन्न पदों के लिए हो रही है परीक्षा

नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत अलग-अलग पदों के लिए 921 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा ली जा रही है. जेएसएससी के द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा एक चरण में आयोजित की जा रही है. परीक्षा में पूछे जा रहे सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें