16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : ब्लैकआउट के दौरान भी रांची में होती रहेगी बिजली आपूर्ति, बिजली संकट से निबटने का ये है प्लान

राज्य सरकार को आवश्यक आधारभूत संरचना तैयार करने के लिए डीपीआर तैयार की जायेगी. केंद्र द्वारा डीपीआर की मंजूरी मिलने के बाद राशि आवंटित की जायेगी. आइलैंडिंग ब्लैकआउट के दौरान पावर सिस्टम डिफेंस प्लान के तहत बिजली व्यवस्था बनाये रखने का अंतिम उपाय है.

Jharkhand News, रांची न्यूज : भविष्य में भीषण आपदा या ब्लैकआउट की स्थिति होने पर भी रांची को ब्लैक आउट नहीं होने देने की योजना पर काम किया जायेगा. भारत सरकार की आइलैंडिंग स्कीम के तहत रांची और पटना को चुना गया है. योजना के तहत ब्लैकआउट की स्थिति में भी बिजली की आपूर्ति बहाल रखने के लिए आधारभूत संरचना विकसित की जानी है. शुक्रवार को कोलकाता में हुई इस्टर्न रीजन पावर कमेटी (इआरपीसी) की बैठक में इस पर चर्चा की गयी. अब राज्य सरकार को आवश्यक आधारभूत संरचना तैयार करने के लिए डीपीआर तैयार करेगी. केंद्र द्वारा डीपीआर की मंजूरी मिलने के बाद राशि आवंटित की जायेगी.

आइलैंडिंग ब्लैकआउट के दौरान पावर सिस्टम डिफेंस प्लान के तहत बिजली व्यवस्था बनाये रखने का अंतिम उपाय है. इस ऊर्जा रक्षा तंत्र में सिस्टम के एक भाग को पूरी तरह दूसरे प्रभावित ग्रिड से अलग किया जाता है, ताकि यह उप-भाग ग्रिड के बाकी हिस्सों से अलग होने पर भी चालू रह सके. आइलैंडिंग में बिजली आपूर्ति के कई स्रोत होंगे, जिसमें एक के फेल होने पर अन्य ट्रांसमिशन माध्यमों का इस्तेमाल आसानी से हो सकेगा. आइलैंडिंग योजना एक बड़ी ग्रिड गड़बड़ी के दौरान ब्लैकआउट से बचाने में हमारी मदद करता है. साथ ही बंद पड़े ग्रिड की त्वरित बहाली में भी मदद करता है.

Also Read: 40वीं सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में झारखंड की दीप्ति कुमारी बनीं राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियन

झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के एमडी केके वर्मा ने बताया कि जुलाई 2012 में हुई ग्रिड गड़बड़ी के दौरान कोलकाता में आइलैंडिंग स्कीम काफी सफल रही. इसके चलते पूर्वोत्तर के कई राज्यों में ब्लैक आउट होने के बावजूद कोलकाता शहर में बिजली आपूर्ति को सुचारू रखा जा सका था. सीइएससी प्रणाली और कई छोटे सीपीपी सिस्टम पर कुछ लोड देकर शहर के ग्रिड को सफलतापूर्वक चालू रखा गया.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, तीन लोगों की मौत

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें