Jharkhand News, Ranchi News, Class 8 Promotion 2021 In Jharkhand रांची : राज्य में कक्षा आठ तक के बच्चे बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रोमोट होंगे. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने इसका पत्र गुरुवार को जारी कर दिया. सभी उपायुक्त को इस संबंध में पत्र भेज दिया गया है़ राज्य के विद्यालयों में कक्षा आठ तक लगभग 35 लाख बच्चे नामांकित हैं. कोविड-19 के कारण लगातार दूसरी बार कक्षा सात तक के बच्चे बिना परीक्षा दिये अगली कक्षा में प्रोमोट हुए हैं.
शैक्षणिक सत्र 2020-21 में भी कोविड के कारण परीक्षा नहीं हुई थी. जबकि पिछले वर्ष कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा जनवरी में ही ले ली गयी थी. पर कोविड 19 के कारण कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में असफल विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा नहीं हुई थी. विद्यार्थियों को 20 फीसदी ग्रेस मार्क्स देकर अगली कक्षा में प्रोमोट किया गया था.
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के कारण राज्य में पिछले वर्ष 17 मार्च से विद्यालय बंद है. कक्षा अाठ से 12वीं तक कक्षाएं शुरू की गयी है, पर कक्षा सात तक की पढ़ाई शुरू नहीं हुई है. बच्चों को अगली कक्षा में प्रोमोट करने के पूर्व देश के अन्य राज्यों में इस संदर्भ में लिये गये निर्णय को भी देखा गया है. राज्य में आठवीं कक्षा तक के बच्चों का प्रोमोशन होने तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By : Sameer Oraon