रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद का अल्ट्रासाउंड बुधवार को सुपर स्पेशियालिटी ब्लॉक के यूरोलॉजी विभाग में किया गया. अल्ट्रासाउंड कर किडनी की स्थिति, प्रोस्टेट के आकार व पेशाब की थैली की जांच की गयी. किडनी में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं दिखा. अल्ट्रासाउंड से किडनी के जीएफआर की पूरी जानकारी नहीं मिल पाती है, लेकिन किडनी की स्थिति व बनावट का पता चल जाता है. जांच के बाद लालू प्रसाद पेइंग वार्ड स्थित अपने कमरे में चले गये.
लालू प्रसाद की जांच के दौरान यूरोलॉजी विभाग के डॉ अरशद जमाल, डॉ राणा प्रताप व लालू का इलाज कर रहे डॉ डीके झा व रेडियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ सुरेश टोप्पो मौजूद थे. प्रोस्टेट पहले की तरह बढ़ा हुआ था. वहीं दाहिनी किडनी में स्टोन का आकार पहले की तरह ही मिला. डॉक्टरों के अनुसार, लालू प्रसाद की वर्तमान स्थिति चिंतनीय नहीं है.
हालांकि लिखित जांच रिपोर्ट आने के बाद नेफ्रोलॉजिस्ट व इलाज कर रहे डॉक्टर रिव्यू करेंगे. रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने बताया कि लालू प्रसाद की किडनी की समस्या को देखते हुए अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह ली गयी थी. गौरतलब है कि ब्लड जांच में पता चला था कि लालू की किडनी 25 फीसदी की काम कर रही है.
किडनी की स्थिति पहले की तरह, पहले की तरह बढ़ा मिला प्रोस्टेट
डॉक्टरों ने कहा : ज्यादा चिंता की बात नहीं, लिखित रिपोर्ट के बाद किया जायेगा रिव्यू
दाहिनी किडनी में अभी भी है स्टोन, आकार पहले की तरह
Posted By : Sameer Oraon