Jharkhand News: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इस बीच शुक्रवार को झारखंड की राजनीति में बड़ा बदलाव दिखा. राज्य में तीसरे मोर्चे का गठन किया गया है. इसका नाम झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा रखा गया है. आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो को विधायक दल का नेता चुना गया है. इस मोर्चे में विधायक सरयू राय, विधायक कमलेश सिंह, विधायक अमित यादव व विधायक लंबोदर महतो शामिल हैं. झारखंड विधानसभा में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की गयी.
झारखंड की सियासत में आज शुक्रवार को बड़ा उलट-फेर दिखा. निर्दलीय व कुछ राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने एक मंच पर आकर तीसरे मोर्चे के गठन की घोषणा की. झारखंड विधानसभा में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की गयी. इसका नाम झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा रखा गया है. तीसरे मोर्चे में आजसू पार्टी, एनसीपी और निर्दलीय विधायक शामिल हैं.
Also Read: चारा घोटाला: लालू प्रसाद परिवार के साथ नहीं मना सकेंगे होली, हाईकोर्ट में जमानत पर 1 अप्रैल को सुनवाई
झारखंड में नवगठित तीसरे मोर्चे में पांच विधायक शामिल हैं. इनमें आजसू पार्टी से विधायक सुदेश महतो और लंबोदर महतो शामिल हैं. एनसीपी के विधायक कमलेश सिंह और विधायक सरयू राय व अमित यादव इस मोर्चे में शामिल हैं.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड के धनबाद में मासूम बच्ची से गंदी हरकत करने के दोषी को 5 साल सश्रम कैद की सजा
रिपोर्ट: आनंद मोहन