28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में पड़ रही हाड़ कंपा देने वाली ठंड, अगर रात गुजारने का नहीं है ठिकाना, तो आइए यहां…

Jharkhand Weather: रांची में बढ़ी ठंड को लेकर बेघर व जरूरतमंदों के लिए रांची नगर निगम द्वारा शहर के नौ स्थलों पर आश्रयगृह का संचालन किया जा रहा है. अगर किसी को रात गुजारने का ठिकाना नहीं मिल पा रहा है, वे आश्रयगृह में आकर रह सकते हैं. यहां सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है.

Jharkhand Weather: राजधानी में ठंड ने दस्तक दे दी है. शाम ढलते ही हाड़ कंपा देने वाली हवा से सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. इसके बाद भी शहर के कई इलाके ऐसे हैं, जहां बेघर व जरूरतमंद लोग खुले आसमान के नीचे सोने को विवश हैं. बेघर व जरूरतमंदों के लिए रांची नगर निगम द्वारा शहर के नौ स्थलों पर आश्रयगृह का संचालन किया जा रहा है. लेकिन जानकारी के अभाव में लोग यहां नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में प्रभात खबर आपको बता रहा है कि किस प्रकार आप अपने नजदीकी क्षेत्र के आश्रयगृह में नि:शुल्क रात गुजार सकते हैं.

आईडी प्रूफ के नाम पर आधार व वोटर कार्ड लेकर पहुंचे

जो भी व्यक्ति रात गुजारने के लिए आश्रयगृह जाना चाहते हैं, उन्हें आईडी प्रूफ के रूप में वोटर आईडी कार्ड या आधार कार्ड लेकर पहुंचना होगा. आईडी प्रूफ दिखाने के बाद उनका नाम, पता दर्ज करने के बाद उन्हें बेड अलॉट कर दिया जाता है.

Also Read: Jharkhand News: गांव हो या शहर, अब हर जगह के किसानों को मिलेगा मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का लाभ

बेड से लेकर कंबल तक सब फ्री

नगर निगम द्वारा आश्रयगृह में रहने वाले लोगों को एक बेड, एक कंबल, एक तकिया, एक मच्छरदानी दी जाती है. इसके अलावा यहां आनेवाले लोगों को सामान रखने में किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसके लिए बेड के नीचे लगाये गये बक्से की चाबी भी दी जाती है. यहां शौचालय सहित पीने के पानी की भी व्यवस्था है.

नगर निगम के आश्रयगृह

  • खादगढ़ा बस स्टैंड 50 (पुरुष)

  • खादगढ़ा बस स्टैंड 50 (महिला)

  • रिम्स के समीप 25

  • एजी मोड़ 16

  • जगरनाथपुर 16

  • धुर्वा बस स्टैंड 12

  • बकरी बाजार 10

  • आइटीआइ बस स्टैंड 10

  • मधुकम 12

शहर में जितने भी आश्रयगृह हैं, सभी का संचालन निजी एजेंसियों को सौंपा गया है. सभी को निर्देश दिया गया है कि वे आश्रयगृह के आसपास में बैनर व पोस्टर लगायें. इसमें यह दर्शायें कि यह सरकारी व फ्री है. तभी अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठायेंगे.

रिपोर्ट : उत्तम महतो, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें