26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather Alert : झारखंड में शुरू होने वाला है बारिश का दौर, आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

Jharkhand Weather Alert: jharkhand weather department issues yellow alert of rain and thunderstorm रांची : झारखंड (Jharkhand) में इस वक्त का तापमान (Temperature) सामान्य से कम है. सिर्फ चाईबासा (Chaibasa) में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) सामान्य से करीब डेढ़ डिग्री सेल्सियस अधिक है. इस बीच, मौसम विभाग (Weather Department) की रिपोर्ट है कि 5 अप्रैल तक मौसम शुष्क (Dry Weather) रहेगा. 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक कई जिलों में बारिश (Rain) हो सकती है.

रांची : झारखंड (Jharkhand) में इस वक्त का तापमान (Temperature) सामान्य से कम है. सिर्फ चाईबासा (Chaibasa) में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) सामान्य से करीब डेढ़ डिग्री सेल्सियस अधिक है. इस बीच, मौसम विभाग (Weather Department) की रिपोर्ट है कि 5 अप्रैल तक मौसम शुष्क (Dry Weather) रहेगा. 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक कई जिलों में बारिश (Rain) हो सकती है.

Also Read: लॉकडाउन के बीच झारखंड में सुरक्षा बलों से नक्सलियों की मुठभेड़, घंटों हुई गोलीबारी, 3 माओवादियों के मारे जाने की खबर

मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि झारखंड के कई हिस्सों में मेघ गरजेंगे और बारिश भी होगी. कुछ जगहों पर सिर्फ बादल गरज सकते हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि 6 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी हिस्सों यानी कोल्हान प्रमंडल (पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा और सरायकेला जिला) में बारिश की संभावना है.

सात अप्रैल को राज्य के दक्षिणी के साथ-साथ मध्य हिस्से (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ़ जिला) में बारिश हो सकती है. उत्तर-पश्चिमी हिस्सा (पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा जिला) में भी इसका असर हो सकता है. 8 अप्रैल को झारखंड के मौसम में व्यापक बदलाव के संकेत विभाग ने दिये हैं.

Also Read: Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE: ट्रांसपोर्टर तोड़ रहे लॉकडाउन, प्रशासन की आंखें बंद

मौसम विभाग ने 7-8 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. कहा है कि संथाल परगना को छोड़कर राज्य के अन्य हिस्सों में कहीं-कहीं तेज हवाएं (30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे) चल सकती हैं. वज्रपात और मेघ गर्जन की भी संभावना है. ऐसा स्थानीय कारकों की वजह से होगा. नौ अप्रैल के बाद यानी 10 अप्रैल, 2020 से मौसम शुष्क हो जायेगा, ऐसा अनुमान है.

राजधानी रांची में अधिकतम और न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा. 4 अप्रैल को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा, जो 5 और 6 अप्रैल को क्रमश: 36 और 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके बाद दो दिन तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी. 7 और 8 अप्रैल को राजधानी में आंशिक बादल छाये रहने और हल्की वर्षा होने की वजह से तापमान में एक-एक डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.

Also Read: झारखंड के वैज्ञानिकों ने बनाया अनूठा वेंटिलेटर, एक मशीन से बचेगी चार लोगों की जिंदगी

मंगलवार (7 अप्रैल, 2020) को अधिकतम तापमान 36 डिग्री जबकि बुधवार को 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि इन दो दिनों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जायेगी. 7 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा, तो 8 अप्रैल को यह 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि पिछले 24 घंटे के दौरान चाईबासा को छोड़कर अधिकतर जगहों पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम ही दर्ज किया गया. रांची का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 0.6 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस कम है.

Also Read: लोहरदगा : नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के लिए बिछायी थी बारूदी सुरंग, एक ग्रामीण की मौत, एक घायल, चार को बनाया बंधक, बाद में छोड़ा

पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 और 21.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम है. इसी तरह डाल्टेनगंज का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35.2 डिग्री और 18.5 डिग्री सेंटीग्रेड रहा, जो सामान्य से क्रमश: 2.1 और 1.1 डिग्री कम है.

बोकारो का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36.6 और 17.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस कम है. रांची, जमशेदपुर, डाल्टेनगंज, बोकारो और चारईबासा में एक मार्च, 2020 से 4 अप्रैल, 2020 को सुबह 8:30 बजे तक क्रमश: 91.3 मिलीमीटर, 110.1 मिमी, 120.9 मिमी, 79.8 मिमी और 86.1 मिमी वर्षा दर्ज की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें