Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के दक्षिणी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है. बाकी भागों में बादल छाये रहेंगे. अगले तीन-चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. राज्य में अगले 2-3 दिन सुबह में कोहरा या धुंध दिख सकती है. 20 जनवरी तक सुबह में कोहरा या धुंध और इसके बाद आसमान साफ रहने की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक फिलहाल इसी तरह मौसम रहेगा.
उत्तर भारत में लगातार हो रही बर्फबारी का झारखंड पर भी असर पड़ सकता है. इससे ठंड बढ़ सकती है. झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने पर गुरुवार को आसमान साफ रहा धूप खिलने से लोगों को राहत मिली. हालांकि मौसम विभाग ने 14 जनवरी को राज्य के दक्षिणी हिस्से में कुछ में जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. शुक्रवार से न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद है.
उत्तर भारत में लगातार हो रही बर्फबारी का झारखंड पर भी असर पड़ सकता है. इससे ठंड बढ़ सकती है. रांची में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. बुधवार को रांची का न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस था यानी 0.1 डिग्री सेल्सियस की ही कमी आयी. पिछले 24 घंटे में रांची में लगभग 24 मिमी बारिश हुई है. कांके में ओले पड़ने व बारिश होने से न्यूनतम तापमान में गिरावट आ गयी है. कांके का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड के दुमका में कोरोना विस्फोट, 39 छात्र व 3 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. दिन में खिली हुई धूप से लोगों को ठंड से राहत मिलेगी, लेकिन सुबह में कुछ दिनों तक कुहासा छाये रहने की संभावना है. शुक्रवार से न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद है. आज राज्य के दक्षिणी हिस्से में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
Posted By : Guru Swarup Mishra