Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में 12 जुलाई तक बारिश के आसार हैं. हालांकि हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी जा रही है. 10 जुलाई से एक बार फिर मॉनसून एक्टिव हो सकता है. गुरुवार को कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें, तो बारिश के साथ मेघ गर्जन भी हो सकता है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
नौ जुलाई तक ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि एक चक्रवात उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में था. वह फिलहाल ओड़िशा व छत्तीसगढ़ में है. झारखंड में 10 जुलाई से मॉनसून के एक बार फिर से सक्रिय होने का अनुमान है. नौ जुलाई तक मौसम इसी तरह रहेगा. कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, कब तक होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी
रांची में रुक-रुक कर होती रही बारिश
झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही. मौसम केंद्र के अनुसार, राजधानी रांची में करीब 14 मिमी बारिश हुई. वहीं जमशेदपुर में 02 और मेदिनीनगर में 04 मिमी बारिश हुई. राजधानी में दिनभर मौसम का मिजाज बदलने के कारण अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेसि रहा.
Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: गिरिडीह के अटका नरसंहार की 24वीं बरसी आज, दी जायेगी श्रद्धांजलि
10 जुलाई से मॉनसून फिर होगा सक्रिय
पिछले 24 घंटे में झारखंड के कोल्हान में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. कुरडेग में सबसे अधिक 26.2 मिमी बारिश हुई. 10 जुलाई से मॉनसून के एक बार फिर से सक्रिय होने का अनुमान है. नौ जुलाई तक मौसम इसी तरह रहेगा. कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra