रांची: झारखंड की राजधानी रांची में मौसम का मिजाज गुरुवार की दोपहर के बाद बदल गया. सुबह से काफी तेज धूप थी. घर से निकलना मुश्किल हो रहा था. दोपहर में भी तेज धूप व गर्मी से लोग बेहाल थे. इसके बाद मौसम ने करवट ली. इससे लोगों ने राहत की सांस ली. रांची के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. बारिश से तापमान में गिरावट आने से लोगों को सुकून मिला. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 26 अप्रैल तक बारिश के आसार हैं. मौसम को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
तपती गर्मी से राहत
झारखंड में गुरुवार को मौसम ने करवट ली. इससे लोगों को सुकून मिला. तपती गर्मी से बेहाल लोगों ने मौसम का मिजाज बदलने से राहत की सांस ली. झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग की मानें, तो 26 अप्रैल तक बारिश के आसार हैं. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. ऐसे मौसम को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि गुरुवार को राज्य के पश्चिमी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं लहर की स्थिति देखी जा सकती है. गरज के साथ वज्रपात हो सकता है. इससे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 21 अप्रैल को भी कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश के आसार हैं. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. 26 अप्रैल तक झारखंड में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
बारिश के साथ वज्रपात का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर बताया है कि पलामू जिले के उत्तरी भागों में कुछ ही घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका व्यक्ति की गयी है. इस जिले के कुछ स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है. इसे देखते हुए आम लोगों व किसानों से अपील की गयी है.
किसानों से की ये अपील
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम को देखते हुए किसानों व आम लोगों से अपील की गयी है कि वे सतर्क रहें और सुरक्षित रहें. मौसम खराब होने की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर ही रुकें. पेड़ के नीचे खड़े नहीं रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान खेतों में नहीं जाएं. मौसम सामान्य होने के बाद भी खेत में जाएं.