Kurmi Protest: कुड़मी को एसटी में शामिल करने समेत अन्य मांगों को लेकर शुरू हुआ आंदोलन तेज हो गया है. इस कारण रविवार को रांची से वाया कोटशिला होकर जानेवाली अधिकतर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. पांच अप्रैल से खड़गपुर रेल मंडल के खेमाशुलि स्टेशन व आद्रा मंडल के कुसतौर स्टेशन पर आंदोलन के कारण ट्रेन सेवा अब तक प्रभावित है. उधर, शनिवार को बरौनी – कोयम्बत्तूर स्पेशल(03357), बोकारो स्टील सिटी–आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल वाया मुरी(03595), आसनसोल-रांची मेमू पैसेंजर स्पेशल (03598/03597), लिंक रैक की अनुपलब्धता की वजह से रांची-धनबाद इंटरसिटी (13304), रांची-भागलपुर (13403), भागलपुर-रांची (13404) रद्द रही. वहीं, लिंक रैक की अनुपलब्धता की वजह से कोयम्बतूर-बरौनी स्पेशल (03358) 12 को रद्द रहेगी. रांची-गोड्डा (18603) 11 को रद्द रहेगी.
-
रांची-खड़गपुर मेमू एक्स (18086/18085)
-
रांची-धनबाद एक्सप्रेस (13304)
-
रांची-गोड्डा एक्सप्रेस(18619/18620)
-
रांची- दुमका एक्सप्रेस (13320/13319)
-
रांची-पटना जन शताब्दी (12366/12365)
-
धनबाद-अल्लपुजा (एलेप्पी) एक्स (13351)
-
खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस (18035/18036)
-
हावड़ा-हटिया एक्स (18615/18616)
-
गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस (15028)
-
इस्लामपुर-हटिया एक्स (18623/18624)
-
भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल (02832)
-
पटना-हटिया एक्सप्रेस (18621/18622)
-
पुर्णिया कोर्ट-हटिया एक्स (18625/18626)
-
हावड़ा-रांची एक्सप्रेस (18627/18628)
-
टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (18601/18602)
-
पूरी-आनंद विहार (12875/12876)
-
अल्लपुजा (एलेप्पी)-धनबाद एक्स (13352)
-
रांची-कामाख्या स्पेशल(05672)
-
हटिया-आंनदविहार एक्सप्रेस (12817)
-
रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस (17006)
-
अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस (18010)
-
जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस (18106)
-
गोड्डा-रांची एक्सप्रेस (18604)
-
आरा-रांची एक्सप्रेस (18639)
Also Read: अवैध खनन मामला : ED ने पंकज मिश्रा पर FIR दर्ज करने का लिखा था पत्र, पर DMO ने इन लोगों पर करायी प्राथमिकी
-
आंनदविहार-हटिया एक्सप्रेस (12818)
-
धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल (02831)
-
भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी (22823)
-
रांची-आंनदविहार संपर्क क्रांति एक्स (12825)
-
पटना-सिकंदराबाद (03253)
-
धनबाद-रांची एक्सप्रेस(13303)
-
बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्स (13503/13504)
-
हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस (15027)
-
सूरत-मालदा एक्सप्रेस (13426)
-
जसीडीह-वास्को द गामा एक्सप्रेस(17322)
-
रांची-आरा एक्सप्रेस(18640)
-
नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्स (20840)
-
आनंदविहार-भुवनेश्वर एक्स ट्रेन (22806)
-
गोड्डा-टाटानगर एक्सप्रेस (18185)