Jharkhand News: जमशेदपुर मंडल द्वारा रांची के डंगरा टोली स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड रांची शाखा-2 परिसर में अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे एवं निक्की प्रधान के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस सम्मान समारोह में दोनों खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 10-10 लाख रुपये का चेक दिया गया. जमशेदपुर मंडल के वरीय मंडल प्रबंधक सूर्य नारायण पंडा, विपणन प्रबंधक प्रशांत कुमार साहू, विक्रय प्रबंधक के अभय कुमार सुमन, रांची शाखा प्रबंधक अनूप लाल किस्कू मौके पर उपस्थित थे.
झारखंड का नाम रोशन कर रहीं बेटियां
अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे एवं निक्की प्रधान के लिए सम्मान समारोह के मौके पर जमशेदपुर वरीय मंडल प्रबंधक सूर्य नारायण पंडा ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम हमेशा ऐसे संघर्षशील खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करता आया है. यह झारखंड के लिए गर्व का विषय है कि हमारी बेटियां झारखंड से निकलकर पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रही हैं. विपणन प्रबंधक प्रशांत कुमार साहू ने कहा कि झारखंड के ग्रामीण क्षेत्र खूंटी और सिमडेगा जैसे स्थानों से निकलकर बेटियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रोत्साहन से झारखंड की बेटियां खेल के क्षेत्र और बेहतर करेंगी. झारखंड और देश का नाम रोशन करेंगी.
आगे बढ़ रही हैं बेटियां
अभय कुमार सुमन ने कहा कि बेटियों का आगे बढ़ना यह दर्शाता है कि हमारा भारत और झारखंड कितना आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड की बेटियों में कला, कुशलता और निपुणता की कोई कमी नहीं है, बस जरूरत है उसे निखारने की. सम्मान समारोह के मौके पर रांची शहर के सभी शाखा प्रबंधक के साथ-साथ कर्मचारी और बीमा एजेंट मौजूद थे.