26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Foundation Day: मोरहाबादी मैदान में स्थापना दिवस का मुख्य समारोह, नयी योजनाओं की मिलेगी सौगात

Jharkhand Foundation Day: 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस का मुख्य समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी. राज्यपाल रमेश बैस व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मुख्य कार्यक्रम में रहेंगे.

Jharkhand Foundation Day: 15 नवंबर को झारखंड राज्य स्थापना दिवस का मुख्य समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी. राज्यपाल रमेश बैस व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मुख्य कार्यक्रम में रहेंगे. इसके अलावा राज्य के आठ मंत्रियों को आठ जिलों का प्रभार दिया गया है, जो जिलों में स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. इनमें लोहरदगा जिले में मंत्री रामेश्वर उरांव, सरायकेला-खरसावां में चंपाई सोरेन, बोकारो में जगरनाथ महतो, पश्चिमी सिंहभूम में जोबा मांझी, पूर्वी सिंहभूम में बन्ना गुप्ता, रामगढ़ में बादल, गढ़वा में मिथिलेश कुमार ठाकुर व देवघर में हफीजुल हसन शामिल होंगे.

एक हजार को नियुक्ति पत्र मिलेगा

मुख्य समारोह तीन घंटे का होगा. दिन के तीन बजे से शाम छह बजे तक कार्यक्रम चलेगा. मौके पर लगभग पांच हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास होगा. वहीं एक हजार से अधिक नवचयनित को नियुक्ति पत्र सौंपा जायेगा.

Also Read: राष्ट्रपति दौरे को लेकर 14 और 15 नवंबर को सामान्य यातायात पर पाबंदी, जानें कैसी रहेगी यातायात व्यवस्था
नयी योजनाओं व पॉलिसी की मिलेगी सौगात

मुख्यमंत्री समारोह में सीएम सारथी योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना व एकलव्य स्किल स्कीम योजना का शुभारंभ करेंगे. वहीं, इंडस्ट्रियल पार्क एंड लॉजिस्टिक पॉलिसी- 2022, इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी- 2022 और झारखंड इथेनॉल प्रोडक्शन प्रमोशन पॉलिसी- 2022 लांच करेंगे. साथ ही सुखाड़ पर किसानों के लिए मुख्यमंत्री राहत योजना के पोर्टल की भी लांचिंग की जायेगी.

2000 करोड़ की परिसंपत्तियों का होगा वितरण

स्थापना दिवस के मौके पर 2000 करोड़ रुपये से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण होगा. इस दौरान बड़ी संख्या में लाभुक भी उपस्थित रहेंगे. खेल विभाग की ओर से सहाय योजना के लाभुकों के बीच भी सीएम चेक वितरित करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन ऋण योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, गव्य विकास योजना के लाभुक, जेएसएलपीएस के बैंक लिंकेज से लेकर फूलो झानो योजना के लाभुकों के बीच भी परिसंपत्ति का वितरण होगा. श्रम विभाग की निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना, मातृत्व प्रसुविधा योजना, मेधावी पुत्र-पुत्री छात्रवृत्ति योजना व अन्य योजनाओं के लाभुकों के बीच राशि का वितरण किया जायेगा. वहीं सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत बड़ी संख्या में किशोरियों को प्रमाण पत्र बांटा जायेगा. साथ ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना आदि के लाभुकों को चेक दिया जायेगा.

कैबिनेट सचिव ने की बैठक

शनिवार को स्थापना दिवस को लेकर कैबिनेट विभाग का कार्यालय खुला रहा. कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने राष्ट्रपति के आगमन व स्थापना दिवस को लेकर बैठक की. कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी. सभी कार्यक्रमों व योजनाओं की विवरणी को अंतिम रूप से रविवार को तैयार कर लिया जायेगा, जिसे राष्ट्रपति भवन की मंजूरी के लिए भेजा जायेगा. रविवार को सीएम अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप देंगे.

कार्यक्रम का मिनट टू मिनट

  • 2.45 बजे : अतिथियों का स्वागत

  • 2.47 बजे : राष्ट्र गान

  • 2.50 बजे : स्वागत भाषण

  • 2.55 -3.05 बजे तक : सरकार आपके द्वारा का ऑडियो-विजुअल, झारखंड इवी पॉलिसी, इंडस्ट्रियल पार्क एंड लॉजिस्टिक पॉलिसी व इथेनॉल पॉलिसी की लांचिग, गुरुजी स्टूडेंट कार्ड, एकलव्य ट्रेनिंग स्कीम व मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना की लांचिंग

  • 3.05 बजे : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भाषण

  • 3.20 से 3.28 बजे तक : नेशनल हाइवे (एनएच) 99 सड़क के चौड़ीकरण का उदघाटन, मुख्यमंत्री सारथी योजना व सूखा राहत योजना की घोषणा की जायेगी.

  • 3.28 बजे : राज्यपाल का भाषण होगा

  • 3.43 से 3.53 बजे तक : विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा. सीएमइजीपी, सावित्री बाइ फुले किशोरी समृद्धि योजना, यूनिवर्स पेंशन योजना पर वीडियो प्रस्तुति, परिसंपत्ति वितरण.

  • 3.53 से 3.59 बजे तक : जेपीएससी पर वीडियो प्रस्तुति, 637 सहायक अभियंता व 370 ग्रेड नर्स को नियुक्ति पत्र

  • 3.59 बजे : राष्ट्रपति का संबोधन

  • 4.15 बजे : राष्ट्र गान

  • 4.15 बजे : धन्यवाद ज्ञापन

  • बिरसा जयंती पर सुबह में कार्यक्रम

  • 7.12 बजे : राजभवन से राज्यपाल व मुख्यमंत्री कोकर समाधिस्थल के लिए प्रस्थान करेंगे.

  • 7.30 बजे : कोकर समाधिस्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे

  • 7.56 बजे : बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण

  • 8.06 बजे : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें