Jharkhand News : रांची के मेकॉन में निर्मित बड़ा अंडरपास बनकर तैयार है, लेकिन इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है. इसे चालू करने की मांग को लेकर रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की और इस बाबत उन्हें ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मंत्री से कहा कि मेकॉन द्वारा अपनी जमीन जनहित में अंडरपास के उपयोग के लिए दी जाए, ताकि यह अंडरपास जनता के उपयोग में आ सके. मेकॉन सहित रांची की बड़ी आबादी के लिए स्कूल वाहन, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, एंबुलेंस इस अंडरपास से गुजर सकें. उन्होंने मंत्री से इस संदर्भ में मेकॉन को निर्देश देने का आग्रह किया.
मेकॉन में बड़ा अंडरपास बनकर तैयार
रांची सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया कि झारखंड में भाजपा की सरकार के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मेकॉन और रेलवे के अधिकारियों के साथ मिलकर यहां की जनता की समस्या को देखते हुए मेकॉन में एक अंडरपास बनाने का निर्देश दिया था. इस निर्देश के आलोक में मेकॉन में एक बड़ा अंडरपास बनकर तैयार है. इससे पूर्व यहां एक छोटा अंडर पास था, जिससे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, स्कूल बस जैसे आवश्यक वाहन नहीं गुजर पाते थे. श्री सेठ ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस मामले को गंभीरता से लिया था और उनके निर्देश पर बड़ा अंडरपास का निर्माण हो गया है.
12 करोड़ की लागत से मेकॉन में अंडरपास व सड़क तैयार
रांची सांसद ने कहा कि रेलवे और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से 12 करोड़ की लागत से मेकॉन में अंडरपास व सड़क का निर्माण करवा लिया गया है, लेकिन यह अंडरपास अभी उपयोग में नहीं आ रहा है क्योंकि इस अंडरपास से आवागमन का रास्ता मेकॉन की जमीन से होकर जाता है. ऐसी परिस्थिति में यहां आवश्यक है कि मेकॉन के द्वारा अपनी जमीन जनहित में अंडरपास के उपयोग के लिए दी जाए, ताकि यह अंडरपास जनता के उपयोग में आ सके. लोगों का आवागमन सुगम हो सके. मेकॉन सहित रांची की बड़ी आबादी के लिए स्कूल वाहन, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, एंबुलेंस इस अंडरपास से गुजर सकें. उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया कि मेकॉन को इसके लिए निर्देशित करें, ताकि अंडरपास का जनहित में उपयोग हो सके.
Posted By : Guru Swarup Mishra