20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में साढ़े तीन लाख से अधिक पद खाली, सुदेश महतो बोले- नौकरी देने के नाम पर मिल रहा कोरा आश्वासन

आजसू पार्टी के मिलन समारोह को संबोधित करते पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि वर्तमान सरकार नौकरी के नाम पर सिर्फ घोषणा करती है. राज्य में साढ़े तीन लाख से अधिक पद आज भी खाली है. वहीं, विकास योजनाएं भी धरातल पर नहीं दिखती है.

Jharkhand News: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य के युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर सिर्फ कोरा आश्वासन दिया जा रहा है. राज्य में साढ़े तीन लाख से अधिक पद रिक्त है. जिसमें करीब दो लाख शिक्षकों के पद हैं. श्री महतो रांची के हरमू स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के दौरान कही.

झारखंड सरकार आज और कल दोनों को बर्बाद कर रही

आजसू सुप्रीमो ने कहा कि आम जनमानस की संभावनाओं, आकांक्षाओं को हकीकत में बदलने की चुनौती तथा राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों का आंकलन करते हुए हम दूरगामी सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं. राज्य के अभाव को नेतृत्व देने की एक बड़ी जिम्मेदारी हम सभी पर है. मौजूदा सरकार सवा तीन साल में सिर्फ बातें ही कर रही है. धरातल पर कुछ नहीं दिख रहा. कहा कि सरकार झारखंड के आज और कल दोनों को बर्बाद कर रही है.

जन विषयों को लेकर संगठन का संघर्ष जारी रहेगा

उन्होंने कहा कि विधि विभाग के स्पष्ट मंतव्य के बावजूद सरकार ने स्थानीय नीति और आरक्षण के मुद्दे का राजनीतिकरण कर दिया. यह झारखंड की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है, जनादेश के साथ धोखा है. कहा कि राज्य के कोने-कोने से प्रबुद्ध, अनुभवी एवं युवा न्यायविद् आजसू पार्टी के मूल सिद्धांतों से प्रेरित होकर पार्टी का दामन थाम रहे हैं. यह न सिर्फ आजसू पार्टी, बल्कि पूरे राज्य के लिए सुखद संदेश है. राज्य की राजनीतिक परिपेक्ष्य को देखते हुए सार्वजनिक पटल पर आकर झारखंड की सेवा के लिए तमाम न्यायविदों के जुड़ने से पार्टी की बौद्धिक ताकत बढ़ेगी तथा वैचारिक क्रांति को भी बल मिलेगा.

Also Read: JAC 10th and 12th Result 2023: 21 अप्रैल से शुरू होगी कॉपियों की जांच, जानें कब तक आएगा रिजल्ट

झारखंड हाईकोर्ट के वकील वीर विजय प्रधान आजसू में शामिल

इधर, आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता वीर विजय प्रधान ने कहा कि आजसू पार्टी एवं पार्टी की अनुषंगी इकाई अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ का विस्तार करना ही उनकी प्रतिबद्धता है. कहा कि आजसू पार्टी की सामाजिक न्याय एवं विकास की विचारधारा तथा केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के विजन को धरातल पर उतारने की मुहिम का हिस्सा बनकर बेहद गौरवांवित हैं तथा इस दायित्व का निर्वाहन करने के लिए संकल्पित भी है.

इन्होंने ली आजसू पार्टी की सदस्यता

झारखंड हाईकोर्ट के वकील वीर विजय प्रधान के अलावा विनय कुमार सिन्हा, शिव प्रसाद, बिरेंद्र कुमार, संदीप कुमार वर्णवाल, अमन कुमार सिंह, विद्याशंकर, विक्रमा चैधरी, राकेश कुमार चैधरी, अभिषेक कुमार, सलील सिधांशु, अभिषेक कुमार, प्रेम कुमार उपाध्याय, राजेश कुमार सिंह, जोजो प्रफुल, वादब अंसारी, शिवप्रसाद महतो, प्रमोद कुमार मिश्रा, रिजवाना परवीन, अभिरंजन तिवारी, अंकित सिंह, सचिव पांडेय, दीपक दुबे, प्रशांत कुमार, रोशन कुमार, आशुतोष कुमार, विक्रम कुमार ने आजसू पार्टी में शामिल हुए. इसके अलावा वेटेरिनरी चिकित्सक डॉ मीनू शरण तथा डॉ संजय कुमार शास्वत ने भी सदस्यता ग्रहण की.

मिलन समारोह में इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर पूर्व न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव, अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, उपाध्यक्ष एमबी सुब्रह्मण्यम, जेपी महतो, दिनेश चैधरी, रेखा वर्मा, प्रधान महासचिव भरत चंद्र महतो, संगठन सचिव धनेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष परमेश्वर महतो, प्रवक्ता सह सोशल मीडिया प्रभारी मृत्युंजय प्रसाद, सचिव संजीत कुमार सहित कई अन्य अधिवक्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहें. कार्यक्रम का संचालन अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ के रांची जिला अध्यक्ष अंजित कुमार ने किया.

Also Read: रांची में गर्मी से हाल बेहाल, चपेट में ना आने के लिए अपनाए ये तरीका, पढ़ें डॉक्टर की राय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें