18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना:द्वारिका-सोमनाथ दर्शन के लिए 1000 तीर्थयात्री रवाना, ऐसे कर सकते हैं मुफ्त तीर्थ

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना-2023 के तहत 1000 तीर्थयात्री द्वारिका-सोमनाथ दर्शन के लिए रांची से रवाना हुए. मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. ये तीर्थयात्री 60 वर्ष से अधिक की उम्र के हैं एवं BPL श्रेणी के हैं.

रांची. झारखंड के पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना-2023 के तहत राज्य के सभी जिलों से कुल 1000 तीर्थयात्रियों को द्वारिका-सोमनाथ दर्शन के लिए हरी झंडी दिखाकर विशेष ट्रेन से रवाना किया. यह यात्रा 20 मार्च से शुरू हुई है. 27 मार्च तक ये यात्रा चलेगी. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत इन लोगों को मुफ्त तीर्थयात्रा करायी जा रही है.

द्वारिका-सोमनाथ की विशेष तीर्थयात्रा के लिए रवाना

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना-2023 के तहत 1000 तीर्थयात्री द्वारिका-सोमनाथ दर्शन के लिए रांची से रवाना हुए. मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. ये तीर्थयात्री 60 वर्ष से अधिक की उम्र के हैं एवं BPL श्रेणी के हैं. इन्हें द्वारिका-सोमनाथ की विशेष तीर्थयात्रा के लिए रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से आज सोमवार शाम 5:15 बजे रवाना किया गया. मंत्री ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आपको बता दें कि इससे पूर्व 15 से 21 फरवरी के बीच मुस्लिम धर्मावलंबियों को अजमेरशरीफ, आगरा एवं फतेपुर सीकरी के लिए रवाना किया गया था.

Also Read: झारखंड: 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में CBSE की तर्ज पर मिलने लगी क्वालिटी एजुकेशन, रांची में बोले सीएम हेमंत सोरेन

27 मार्च तक चलेगी यात्रा

यह यात्रा 20 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च को समाप्त होगी. सभी तीर्थ यात्रियों को नि:शुल्क ट्रेन यात्रा, नाश्ता, भोजन, होटल में ठहरने एवं बस के माध्यम से स्थानीय तीर्थ स्थलों का दर्शन कराया जाएगा. आपको बता दें कि इससे पूर्व 15 से 21 फरवरी के बीच मुस्लिम धर्मावलंबियों को अजमेरशरीफ, आगरा एवं फतेपुर सीकरी के लिए रवाना किया गया था. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में पर्यटन निदेशक अंजलि यादव समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

Also Read: बिहार के ईंट भट्ठे पर बड़ा हादसा, ईंट से दबकर झारखंड की 3 महिला मजदूरों की मौत, भट्ठा मालिक पर गंभीर आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें