12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mulayam Singh Yadav Death: झारखंड CM हेमंत सोरेन मंगलवार को जाएंगे सैफई, देंगे श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने मंगलवार को सैफई जाएंगे. वहीं, राज्यपाल रमेश बैस समेत अन्य नेताओं ने भी इनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.

Mulayam Singh Yadav Death: सामाजिक न्याय के पुरोधा सह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उन्हें श्रद्धांजलि देने मंगलवार को सैफई जाएंगे. उन्होंने दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार तथा सपा कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों को दुःख की यह विकट घड़ी में सहन करने की शक्ति देने की कामना ईश्वर से की.

राजनीति युग का हुआ अंत

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर से काफी आहत हूं. आज राजनीति के एक युग का अंत हो गया. सामाजिक न्याय और वंचितों के उत्थान के लिए हमेशा जीने वाले नेताजी सभी को सेवा और समर्पण की ज्योत देकर चले गए.

झारखंड राज्यपाल ने भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया

मुलायम सिंह यादव के निधन पर झारखंड के राज्यपाल समेत अन्य नेताओं ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दुःख हुआ. उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनके परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.

बाबूलाल मरांडी ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

पूर्व सीएम सह बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर नेताजी के परिजनों एवं शुभचिंतकों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें.

रघुवर दास ने जताया शोक

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन की सूचना पाकर काफी दुखी हुए. कहा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक का जाना एक युग का अंत है. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को ये दुख सहने की शक्ति दें.

सोमवार की सुबह हुआ निधन

मालूम हो कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सोमवार की सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हो गया. 82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्हें 22 अगस्त, 2022 को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था और एक अक्टूबर की रात को ICU में स्थानांतरित कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें