Mulayam Singh Yadav Jharkhand Connection: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) वर्तमान में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री हैं. बन्ना गुप्ता जब सपा में थे, उस वक्त मुलायम सिंह यादव जमशेदपुर (Mulayam Singh Yadav in Jamshedpur) पहुंचे थे. मुलायम पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे. बैठक वर्ष 2003 में हुई थी. उसी दौरान नेताजी ने घोषणा की थी कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अब राष्ट्रीय पार्टी बन गयी है.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने नेताजी को ऐसे किया याद
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘मेरे राजनीतिक अभिभावक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मेरे संघर्षशील राजनीतिक जीवन में एक अभिभावक की भूमिका में मुझे संरक्षण दिया था, नेताजी आप सदैव स्मृति में मार्गदर्शक की भूमिका में रहेंगे.’
मेरे राजनीतिक अभिभावक,देश के पूर्व रक्षामंत्री,यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ,मेरे संघर्षशील राजनीतिक जीवन में एक अभिभावक की भूमिका में मुझे संरक्षण दिया था, नेताजी आप सदैव स्मृति में मार्गदर्शक की भूमिका में रहेंगे। pic.twitter.com/G8AXQVYinC
— Banna Gupta (@BannaGupta76) October 10, 2022
रांची के धुर्वा में भी आये थे सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव
इससे पहले वर्ष 1987-88 में मुलायम सिंह यादव रांची (Mulayam Singh Yadav in Ranchi) आये थे. धुर्वा में आयोजित कार्यक्रम में देवी लाल, लालू प्रसाद यादव, राम विलास पासवान, सुबोध कांत सहाय सरीखे दिग्गज नेता भी शामिल हुए थे. इस दौर में कांग्रेस विरोधी अभियान उफान पर था. विपक्ष की मोर्चाबंदी करने के उद्देश्य से ये सभी नेता देश भर में घूम-घूमकर कांग्रेस विरोधी माहौल बना रहे थे. इसी क्रम में मुलायम सिंह यादव समेत उपरोक्त सभी नेताओं का रांची आना हुआ था. उस वक्त रांची बिहार का हिस्सा था.
Also Read: Mulayam Singh Yadav Net Worth: अपने पीछे इतनी संपत्ति छोड़ गये मुलायम सिंह यादव
मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस
राजनीति में नेताजी के नाम से मशहूर समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का सोमवार (10 अक्टूबर 2022) को निधन हो गया. उन्होंने हरियाणा के गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव के निधन पर देश भर के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.
रिपोर्ट- आनंद मोहन