13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Naukri In Jharkhand : झारखंड में 1395 पदों पर होगी नियुक्ति, हेमंत सोरेन सरकार ने दी हरी झंडी, ये है पूरी डिटेल्स

Naukri In Jharkhand, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड में 15वें वित्त आयोग मद से योजनाओं के क्रियान्वयन, अनुश्रवण व इनसे संबंधित ऑनलाइन कार्यों के लिए कुल 1395 कर्मियों को नियुक्त किया जायेगा. इनमें कनीय अभियंता के रूप में 526 और लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में 869 अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जायेगा. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने इसे हरी झंडी दे दी है. ग्रामीण विकास विभाग (पंचायती राज) के तहत ये नियुक्तियां होंगी और इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

Naukri In Jharkhand, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड में 15वें वित्त आयोग मद से योजनाओं के क्रियान्वयन, अनुश्रवण व इनसे संबंधित ऑनलाइन कार्यों के लिए कुल 1395 कर्मियों को नियुक्त किया जायेगा. इनमें कनीय अभियंता के रूप में 526 और लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में 869 अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जायेगा. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने इसे हरी झंडी दे दी है. ग्रामीण विकास विभाग (पंचायती राज) के तहत ये नियुक्तियां होंगी और इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

झारखंड की ग्राम पंचायतों में अनुबंध के आधार पर कनीय अभियंता व लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर नियुक्ति की जायेगी. नियुक्ति के लिए जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में छह सदस्यीय चयन समिति गठित की गयी है. नियुक्तियों में राज्य सरकार द्वारा निर्गत जिलावार आरक्षण नीति लागू मानी जायेगी. नियुक्तियों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गयी है. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

पढ़िए पूरी डिटेल्स… https://images.assettype.com/Prabhatkhabar/2021-02/42053005-44a0-4fb3-92b6 708c93275ef4/Notification_No__395_dt___19_02_2021_15th_FC.pdf

Also Read: School Reopen Update In Jharkhand :
झारखंड के 11466 स्कूलों में कक्षाएं एक मार्च से, इन गाइडलाइन का अनुपालन करना होगा जरूरी

कनीय अभियंता के रूप में 526 की नियुक्ति की जायेगी. दो प्रति प्रखंड की दर से अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जायेगा. लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में 869 अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जायेगा. प्रत्येक पांच पंचायतों पर एक की नियुक्ति की जायेगी. झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग (पंचायती राज विभाग) के तहत ये नियुक्तियां होंगी.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में कैसा रहेगा मौसम, कब से मौसम होने वाला है साफ, पढ़िए वैज्ञानिकों का क्या है पूर्वानुमान

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें