Jharkhand Naxal News: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में पिछले साल 4 जनवरी को पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सली हमला एवं दो पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में एनआईए ने 14 आरोपियों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. रांची में एनआईए की विशेष अदालत में एनआईए ने चार्जशीट दाखिल की.
14 आरोपियों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट
पश्चिमी सिंहभूम में पूर्व विधायक पर नक्सली हमले के दौरान दो पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में 5 जनवरी 2021 को गोइलकेरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद इस मामले को हैंडओवर करने के बाद एनआईए ने 30 जून 2021 को फिर प्राथमिकी दर्ज करायी. इस मामले में एनआईए की ओर से 14 आरोपियों के खिलाफ रांची की एनआईए की विशेष अदालत में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गयी है.
पूर्व विधायक पर नक्सली हमले के लिए षडयंत्र में थे शामिल
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार जिन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गयी है, उन पर पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सली हमले के लिए रचे जा रहे षडयंत्र वाली बैठक में शामिल रहने का आरोप है. पुलिसकर्मियों से हथियार लूटने एवं उनकी हत्या में संलिप्त रहने का भी आरोप है.