21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: मजदूर दंपती की मौत से अनाथ हुए बच्चों की सुध लेने घर पहुंचे अधिकारियों ने दिया ये आश्वासन

Jharkhand News: आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चल रहे जनता दरबार में अनाथ बच्चों की जानकारी मिली. आवेदन पढ़ते ही भावुक होकर अधिकारी बच्चों के घर पहुंचे और उनकी मदद की.

Jharkhand News: झारखंड के रांची जिले के बुंडू में मजदूर दंपती की मौत से दो बच्चे शैलेंद्र और उपेंद्र अनाथ हो गये. अनाथ बच्चों की मां का दशकर्म का कार्यक्रम चल रहा था. बच्चे आंगन में खेल रहे थे. तभी आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चल रहे जनता दरबार में इसकी सूचना मिलते ही इन अनाथ बच्चों की सुध लेने बुंडू बीडीओ, सीओ एवं उपप्रमुख बुंडू उनके घर पहुंचे और इनकी मदद की. बुंडू प्रखंड की रेलडीह पंचायत स्थित खुदीमधुकम गांव निवासी अनाथ शैलेंद्र महतो (5 वर्ष) और उपेंद्र महतो (2 वर्ष) के सिर से माता-पिता का साया उठ गया. मां दसवीं देवी (27 वर्ष) की मौत 1 दिसंबर को घर में अचानक रात को आग लगने से हो गयी. इसके पहले जनवरी 2021 में पिता मुकेश कुमार महतो (29 वर्ष) की मौत कोरोना के कारण हो गयी.

गांव में ही आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार चल रहा था. इसी बीच अनाथ बच्चों के मामा लोहरा महतो और चाचा ने जनता दरबार में इनकी मदद के लिए आवेदन दिया. उनके आवेदन को देखते ही अंचल अधिकारी राजेश भावुक हो गए और प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ उनके घर में पहुंच कर आर्थिक मदद की और प्रखंड आपूर्ति कार्यालय से चावल मुहैया कराया. आपको बता दें कि शुक्रवार को ही उसके घर में अनाथ बच्चों की मां का दशकर्म कार्यक्रम चल रहा था. परिवार में रोने की आवाज से माहौल गमगीन था. घर के आंगन में अनाथ बच्चे खेल रहे थे. वे बार-बार कह रहे थे कि उसकी मां कहां है. बाबू जी भी नहीं हैं कब आएंगे. उनके जवाब का कोई उत्तर देने वाला नहीं था. गांव वाले बताते हैं कि अनाथ बच्चों के पिता मुकेश कुमार महतो का 20 जनवरी 2021 को कोरोना काल में बीमारी के कारण मौत हो गई थी. निधन के लगभग 1 वर्ष पूरे होने को है. अब बच्चों की मां दसवीं देवी की रात में अचानक आग लग जाने से मौत हो गयी.

Also Read: Jharkhand News: जान जोखिम में डालकर झारखंड के इस सरकारी स्कूल के छात्र क्यों कुएं से पानी निकालने पर हैं मजबूर

इस मामले की जानकारी विधायक विकास कुमार मुंडा को मिलने पर उनकी ओर से परिवार को आर्थिक सहयोग दिया गया. बाल विकास परियोजना विभाग के पोस्टर केयर कार्यक्रम के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी संध्या मुंडू ने आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर शांति देवी को योजना का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया. कच्चा मकान देख कर सरकारी आवास दिलाने का आश्वासन भी दिया. आसपास के लोगों ने बताया बच्चों का लालन-पालन उसके मामा लोहरा महतो और नानी की देखरेख में होगा. अधिकारियों ने कहा कि समय-समय पर देखरेख के लिए वे घर पहुंचेंगे और पढ़ाई के लिए सरकार की ओर से समुचित व्यवस्था की जाएगी. मौके पर प्रखंड की उपप्रमुख प्रियंका देवी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश श्रीवास्तव, कनीय अभियंता महेश सोरेन के अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

रिपोर्ट: आनंद राम महतो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें