10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ormanjhi Zoo Ranchi News : ओरमांझी जू में अनोखे अंदाज में बाघिन अनुष्का के तीनों शावकों का हुआ नामकरण, ये हैं नाम

Ormanjhi Zoo Ranchi News, रांची न्यूज (रोहित लाल महतो) : झारखंड के रांची जिले के ओरमांझी प्रखंड स्थित चकला के भगवान बिरसा जैविक उद्यान में सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर उद्यान की मादा बाघिन अनुष्का व मल्लिक नर बाघ से जन्म लिए तीनों शावकों का नामकरण किया गया. आपको बता दें कि उद्यान की बाघिन अनुष्का ने तीनों शावकों को 17 अप्रैल 2020 को जन्म दिया था. पीसीसीएफ पीके वर्मा द्वारा केक काटकर तीनों शावकों का कृष्णा, कावेरी व ताप्ती नामकरण किया गया.

Ormanjhi Zoo Ranchi News, रांची न्यूज (रोहित लाल महतो) : झारखंड के रांची जिले के ओरमांझी प्रखंड स्थित चकला के भगवान बिरसा जैविक उद्यान में सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर उद्यान की मादा बाघिन अनुष्का व मल्लिक नर बाघ से जन्म लिए तीनों शावकों का नामकरण किया गया. आपको बता दें कि उद्यान की बाघिन अनुष्का ने तीनों शावकों को 17 अप्रैल 2020 को जन्म दिया था. पीसीसीएफ पीके वर्मा द्वारा केक काटकर तीनों शावकों का कृष्णा, कावेरी व ताप्ती नामकरण किया गया.

भगवान बिरसा जैविक उद्यान के निदेशक यतींद्र कुमार दास ने बताया कि अनुष्का बाघिन का जन्म 24.09.2011 को और मल्लिक बाघ का जन्म 21.05.2013 को हुआ था. दोनों नर-मादा बाघ बाघिन को नेहरू जूलोजिकल पार्क हैदराबाद से 01 मार्च 2016 को भगवान बिरसा जैविक उद्यान में लाया गया था. अनुष्का बाघिन ढाई वर्ष पहले भी तीन शावक लक्ष्मी, सरस्वती व गौरी को जन्म दे चुकी है. वर्तमान में उद्यान में नौ बाघ, चार शेर, आठ तेंदुआ हैं. वर्तमान में 729 पक्षी, 654 वन्य प्राणी, 115 रेपटाइल्स हैं. कुल वन्य प्राणियों की संख्या 1498 है.

Also Read: तारापीठ से पूजा कर लौट रहे झारखंड के तीर्थयात्रियों की गाड़ियां हुईं अनियंत्रित, दो लोगों की मौत, पांच घायल
Undefined
Ormanjhi zoo ranchi news : ओरमांझी जू में अनोखे अंदाज में बाघिन अनुष्का के तीनों शावकों का हुआ नामकरण, ये हैं नाम 2

उद्यान के पशु चिकित्सक डॉ ओमप्रकाश साहु ने बताया कि जल्द ही जिराफ, जेबरा, राइनो व किंग कोबरा जैविक उद्यान में लाया जायेगा. इसके लिए देश के विभिन्न जू से संपर्क किया जा रहा है. इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रधान मुख्य वन संरक्षक सह वन्य प्राणी झारखंड राजीव रंजन, वन क्षेत्र पदाधिकारी रामचंद्र पासवान, रामलखन पासवान, रमेश महतो, राकेश अवस्थी, बृजेन्द्र सिंह इत्यादि उपस्थित थे.

Also Read: Sarkari Naukri 2021 : सेना में बहाली के नाम पर जम्मू कश्मीर समेत कई राज्यों के युवाओं से सवा करोड़ की ठगी, तीन हिरासत में, सरगना फरार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें