Jharkhand News: केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन चलायेगी. केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश में राज्य में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश के नेता जुट गये हैं. प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय 13 दिनों तक प्रदेश में कैंप करेंगे. वह राज्य के कई जिलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रभारी श्री पांडेय चार अप्रैल को झारखंड पहुंच रहे हैं और वह 16 अप्रैल तक प्रवास करेंगे.
आज से आंदोलन की शुरुआत
पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि 11 दिनों तक चलनेवाली 1950 किमी की जय भारत सत्याग्रह यात्रा के जिलावार कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे. मंगलवार को पार्टी आंदोलन का आगाज करेगी. राज्यभर के जिला मुख्यालयों में लोकतंत्र बचाओ मशाल जुलूस निकाला जायेगा. इसमें प्रदेश के सभी आला नेता शामिल होंगे. प्रदेश प्रभारी श्री पांडेय रांची में रहेंगे. यह मार्च कचहरी से राजभवन तक जायेगा.
Also Read: झारखंड : देश का लोकतंत्र खतरे में है, सीएम हेमंत बोले- सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष जरूरी
राजधानी में बनेगा नियंत्रण कक्ष
इधर, राज्यव्यापी आंदोलन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें तय किया गया कि राजधानी में एक नियंत्रण कक्ष बनाया जायेगा. यहां से जिला में चलने वाले कार्यक्रम की मॉनिटरिंग होगी. नियंत्रण कक्ष की जिम्मेवारी केशव महतो कमलेश, रवींद्र सिंह और संजय पांडेय को दिया गया है. बैठक में कार्यक्रम की निगरानी के लिए एक समिति बना कर नेताओं को जिलावार जिम्मेवारी दी गयी है. समिति में पार्टी नेता राकेश सिन्हा, मदन मोहन शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, रमा खलखो, राजीव रंजन प्रसाद, आभा सिन्हा, डॉ एम तौसीफ और नेली नाथन को अलग-अलग जिलों की जिम्मेवारी दी गयी है. अविनाश पांडे की उपस्थिति में जय भारत सत्याग्रह यात्रा लोहरदगा जिला से शुरू होगी. यात्रा 16 अप्रैल को रांची पहुंचेगी.