23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : अमन साहू के गुर्गे की गोलीबारी मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली, जांच में जुटी सीआईडी की टीम

रामगढ़ के पतरातू में अपराधी अमन साहू के गुर्गे की गोली से घायल हुए एटीएस के डीएसपी की स्थिति खतरे से बाहर है. वहीं, घायल रामगढ़ के दारोगा सोनू साव की पैंट की जेब में रखे मोबाइल ने उन्हें बचा लिया. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है. सीआईडी भी जांच में जुट गयी है.

Jharkhand News: अपराधी अमन साहू के गुर्गे की गोली से घायल हुए एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार की स्थिति अब खतरे से बाहर है. सोमवार रात 2:30 बजे तक मेडिका अस्पताल में चिकित्सकों ने उनके पेट की सर्जरी कर गोली निकाल दी. मंगलवार सुबह 9:30 बजे के करीब उन्हें वेंटिलेटर से भी हटा दिया गया. बावजूद इसके उनको चिकित्सकों की गहन निगरानी में अगले 24 घंटे रखा जायेगा. इस बीच घटना में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. हालांकि, पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है. सूचना है कि दोनों पुलिस अफसरों को गोली मारने के बाद अपराधी आसानी से भाग निकले.

  • एटीएस डीएसपी नीरज खतरे से बाहर, पर अब तक खाली हैं पुलिस के हाथ.

  • बॉबी साव ने मारी गोली, घटना के बाद वह खलारी होते हुए कामडारा भाग गया.

  • घटना के बाद रामगढ़ पुलिस ने रेंज डीआईजी या पड़ोसी जिले के एसपी को सीमा सील कर चेकिंग करने को नहीं कहा.

  • बिना बुलेट प्रूफ जैकेट पहने ही शातिर अपराधी को पकड़ने के लिए मौका-ए-वारदात पर पहुंचे थे डीएसपी नीरज कुमार.

डीएसपी की हालत स्थिर

रांची के मेडिका अस्पताल से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि डीएसपी नीरज कुमार का बीपी- 108/61 दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा कम है. वहीं पल्स रेट 101, रेस्पेरेशन रेट-14 और पेरिफेरल ऑक्सीजन लेवल 98% है. बुलेटिन के मुताबिक, मरीज पूरी तरह से कॉन्सियस है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. डीएसपी से मिलने रांची के आयुक्त मनोज जायसवाल और सीआइडी के एसपी कार्तिक एस भी मेडिका अस्पताल पहुंचे थे. उधर, घटना में घायल रामगढ़ के दारोगा सोनू साव की पैंट की जेब में रखे मोबाइल ने उन्हें बचा लिया. अपराधी द्वारा चलायी गयी गोली मोबाइल में लगी, जिससे उनका मोबाइल जल गया. इस वजह से उनके जांघ में थोड़ा जख्म हुआ है.

भाग निकला बॉबी

शुरुआती जांच में पता चला है कि सोमवार 17 जुलाई, 2023 की रात नौ बजे एटीएस डीएसपी नीरज कुमार और रामगढ़ के दारोगा सोनू साहु पर अपराधी अमन साहू के गुर्गे बॉबी साहू उर्फ बॉबी साव ने गोलियां चलायी थीं. पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि वारदात के बाद बॉबी इत्मिनान से बाइक पर सवार होकर अपने एक सहयोगी के साथ वहां से भाग निकला. वहां से वह अपने घर पहुंचा और अपनी पत्नी को साथ लेकर खलारी के रास्ते गुमला जिले के कामडारा भाग गया. हैरत की बात यह है कि घटना के बाद रामगढ़ पुलिस ने रेंज डीआईजी या पड़ोसी जिले के एसपी तक को सीमा सील कर चेकिंग का आग्रह नहीं किया. वहीं, यह बात भी सामने आ रही है कि एटीएस डीएसपी बिना बुलेट प्रूफ जैकेट पहने शातिर अपराधी को पकड़ने मौका-ए-वारदात पर गये थे.

Also Read: अपराधी अमन साहू के गुर्गों ने एटीएस डीएसपी और रामगढ़ के दारोगा को मारी गोली, मेडिका में भर्ती

अब तक पुलिस के हाथ हैं खाली

दूसरी ओर, मामले में रामगढ़ पुलिस व एटीएस के हाथ अब तक खाली हैं. घटना के संबंध में पुलिस अफसरों ने बताया कि अमन साहू गिरोह के गुर्गे चंदन साव को दो दिन पहले एटीएस की टीम ने पकड़ा था. चंदन ने पुलिस को बताया था कि बॉबी के पास आधुनिक हथियार हैं. वह बहुत जल्द वह पतरातू क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देनेवाला है. इसके बाद एटीएस की टीम ने सोमवार रात चंदन से बॉबी को फोन करवाकर घटनास्थल पटेल शाहीटांड़ चौक बुलाया था. बॉबी को यह पता नहीं था कि चंदन पुलिस हिरासत में है. इसलिए बॉबी अपने अपने साथियों के साथ घटनास्थल के समीप एक होटल पहुंचा. वहां चार-पांच साथियों के साथ खाया-पिया. खाने-पीने के बाद एक को छोड़कर उसके सभी साथी चले गये. तब बॉबी अपने एक साथी के साथ समीप के एक निर्माणाधीन होटल में बैठकर चंदन का इंतजार करने लगा. इसी दौरान एटीएस की टीम चंदन को लेकर वहां सफेद रंग की कार से पहुंची. गाड़ी देखते ही बॉबी मामले को भांप गया. जैसे ही गाड़ी से डीएसपी व दारोगा उतरे बॉबी ने फायरिंग कर दी.

घटनास्थल पर पहुंचकर सीआईडी की टीम ने की जांच

पतरातू थाना क्षेत्र के टेरपा का रहनेवाले बॉबी साव ने सोमवार रात उसको पकड़ने गये एटीएस डीएसपी नीरज कुमार व रामगढ़ जिला बल के दारोगा सोनू साव पर शाहीटांड़ चौक के समीप गोली चलायी थी. घटनास्थल पर मंगलवार को सीआइडी की टीम पहुंची. साथ में फोरेंसिक टीम भी थी. घटनास्थल का सीमांकन कर घटना से जुड़े साक्ष्यों का सैंपल एकत्र किया. दूसरी ओर हजारीबाग रेंज डीआइजी नरेंद्र कुमार भी मौके पर जांच करने पहुंचे थे. उन्होंने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर संबंधित अफसरों को निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें