14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के बड़ा तालाब से 15 दिनों में 1200 टन निकला गाद, नगर निगम ने लोगों से की ये अपील

एंफीबियस एक्सकेवेटर मशीन तालाब के बीच से गाद निकालकर उसे किनारे में रख रही है. हालांकि, गाद का उठाव नहीं होने से मशीन को गाद निकालने में परेशानी हो रही है.

वरीय संवाददाता, रांची

राजधानी के बड़ा तालाब में तीन दशक से जमे गाद को निकाला जा रहा है. इसके लिए नगर निगम की ओर से एंफीबियस एक्सकेवेटर मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. प्रतिदिन 80-90 टन गाद निकाल कर तालाब के किनारे रखा जा रहा है. पिछले 15 दिनों में 1200 टन गाद निकाला जा चुका है.

एंफीबियस एक्सकेवेटर मशीन तालाब के बीच से गाद निकालकर उसे किनारे में रख रही है. हालांकि, गाद का उठाव नहीं होने से मशीन को गाद निकालने में परेशानी हो रही है. इसे देखते हुए नगर निगम ने लोगों से गाद उठाने के लिए प्रस्ताव मांगा है. निगम ने लोगों से अपील की है कि शहर व आसपास का कोई भी व्यक्ति व प्रतिष्ठान गाद का उठाव करने के लिए नगर निगम में प्रस्ताव दे सकता है.

Also Read: Durga Puja 2023 में रांची में बनेगा इको फ्रेंडली होगा दुर्गा पूजा पंडाल, पेड़,पौधे व सब्जियों के लत्तर दिखेंगे

गाद डालने से उपजाऊ होगी जमीन :

निगम ने लोगों से कहा कि यह गाद खेती के लिए बहुत ही उपजाऊ है. इसका उपयोग खाली जमीन को भरने, कृषि व बागवानी के लिए कर सकते हैं. खेती-किसानी से जुड़े लोगों की मानें, तो खेत में एक बार यह गाद डालने पर तीन वर्षों तक उस खेत में किसी प्रकार के खाद डालने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.

अपराधियों के मंसूबे होंगे ध्वस्त : डीजीपी

रांची, धनबाद, बोकारो या राज्य का कोई भी जिला हो, कहीं भी किसी तरह की आपराधिक गतिविधि को चलने नहीं देंगे. पुलिस टीम के तेज तर्रार पुलिस अधिकारी लगातार काम कर रहे हैं. विभिन्न पुलिस एजेंसी अपना काम तेजी से कर रही है. कोयलांचल सहित झारखंड के सभी संगठित अपराधियों की सूची अपडेट हो रही है. अपराधियों के मंसूबे को ध्वस्त किया जायेगा. ये बातें डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बोकारो में कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें