Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची के हरमू स्थित नवीन सरना कॉलेज हॉस्टल में घुसकर तोड़फोड़ करने और स्टूडेंट्स से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी है.
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
इस मामले में सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें रांची के कांके थाना स्थित टेंडर निवासी निरंजन उरांव (35 वर्ष) पिता स्वर्गीय गोयंदा उरांव और शंकर उरांव (40 वर्ष) पिता स्वर्गीय मंगरा उरांव के अलावा चान्हो थाना के चटवल निवासी रजनीश कुजूर उरांव (32 वर्ष) पिता मोराहा उरांव, हुरहुरी निवासी लक्ष्मण उरांव (27 वर्ष) पिता स्वर्गीय दामू उरांव और सिलागाई गांव निवासी सत्यजीत उरांव (23 वर्ष) पिता महादेव उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
क्या है मामला
रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हरमू स्थित परम चौड़ा में नवीन सरना कॉलेज हॉस्टल में घुस कर तोड़फोड़ की. साथ ही स्टूडेंट्स से मारपीट कर उनका सामान कुएं में फेंक दिया था. यह घटना 16 मार्च, 2022 की है. सूचना मिलने पर जब पुलिस पहुंची, तब स्टूडेंट्स और पुलिस के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. वहीं, दूसरे दिन का झामुमो के सिसई विधायक जिगा सुसारण होरो, कांग्रेस के विधायक बंधू तिर्की और राजेश कच्छप भी हॉस्टल पहुंच कर स्थिति की जानकारी प्राप्त किया. इस दौरान सुखदेवनगर महिला थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर भड़के थे. साथ ही जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने वर्ना विधानसभा में धरना पर बैठने की बात कही थी.
हथियार लेकर कई लोग पहुंचे थे हाॅस्टल
इधर, स्टूडेंट्स का आरोप था कि जमीन मामले में हथियार लेकर कुछ लोग कब्जा करने हॉस्टल पहुंचे थे. हॉस्टल में रहनेवाले और सामाजिक कार्यकर्ता शशि पन्ना ने बताया कि जब तोड़फोड़ करने का स्टूडेंट्स ने विरोध किया, तब उन्हें हथियार दिखाकर चुप कराया गया. वीडियो बनाने पर मोबाइल छिन लिया गया. बाथरूम तक को तोड़ा गया. इस मामले में हॉस्टल में रहने वाले लोहरदगा निवासी इंद्रनाथ उरांव ने लिखित शिकायत दी थी. शिकायतकर्ता ने सिमलिया के नवाटोली निवासी विशु उरांव के नेतृत्व में लोग हॉस्टल पहुंचे थे और हॉस्टल में रहनेवाले स्टूडेंट्स के साथ मारपीट किया गया था.
विधानसभा अध्यक्ष से झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने की मांग
इस घटना को लेकर सत्ता पक्ष के विधायकों में खासी नाराजगी देखी गयी थी. तीन विधायक बंधु तिर्की, राजेश कच्छप और जिगा सुसारण होरो मामले से अवगत होने हॉस्टल पहुंचे थे. इस दौरान सुखदेवनगर महिला थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस कर्मियों को कार्य में लापरवाही बरतने पर जमकर फटकार लगाये थे. विधायक के इस व्यवहार से झारखंड पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी काफी आहत हुए. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को इसकी सूचना देने और उक्त विधायक के आचरण की जांच कराने और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है.
Posted By: Samir Ranjan.