24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पत्नी से छेड़खानी के शक पर युवक की तलवार से गर्दन काटी, पति गिरफ्तार

नशे में धुत सांजों उरांव को लगा कि उपेंद्र मवेशियों को बांधने के बहाने उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ कर रहा है. फिर वह अचानक घर से तलवार लेकर निकला और पीछे से जाकर उपेंद्र उरांव के गर्दन पर वार कर दिया.

चान्हो थाना क्षेत्र के पतरातू-कुरगा गांव में सांजो उरांव नामक एक सनकी व्यक्ति ने पत्नी से छेड़खानी के शक में पड़ोसी उपेंद्र उरांव (26) की तलवार से गर्दन काट कर हत्या कर दी. चान्हो पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तलवार के साथ आरोपी सांजो उरांव को गिरफ्तार कर लिया है. इधर, उपेंद्र उरांव की हत्या से गुस्साये ग्रामीणों ने गुरुवार को गोलबंद होकर आरोपी के घर में जमकर तोड़फोड़ की और सामान बाहर निकालकर आग लगा दी. पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया. पुलिस ने हत्या के आरोपी सांजो उरांव के घर से एक कट्टा, देसी बंदूक, 10 पीस जिलेटिन व आठ पीस इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किया है. मामले में पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस भी किया है. घटना बुधवार शाम करीब सात बजे की है.


मदद करने आए तो की तलवार से हत्या

बताया जा रहा है कि सांजो उरांव अपने घर के समीप पत्नी के साथ मवेशी को खूंटे में बांध रहा था. लेकिन नशे में रहने के कारण वह उन्हें सही से खूंटे में बांध नहीं पा रहा था. इसी बीच वहां से गुजर रहे उपेंद्र उरांव ने देखा और मदद करने की नीयत से सांजों को बोला कि तुम्हारी हालत ठीक नहीं है, चलो मैं तुम्हें घर छोड़ देता हूं. बाद में आकर मवेशियों को बांध दूंगा. इसके बाद वह सांजो उरांव को उसके घर के दरवाजे तक छोड़ आया और वापस आकर मवेशियों को बांधने में उसकी पत्नी की मदद करने लगा. लेकिन नशे में धुत सांजों उरांव को लगा कि उपेंद्र मवेशियों को बांधने के बहाने उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ कर रहा है. फिर वह अचानक घर से तलवार लेकर निकला और पीछे से जाकर उपेंद्र उरांव के गर्दन पर वार कर दिया. इससे उपेंद्र उरांव गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया. बाद में ग्रामीण घायल को चान्हो सीएचसी ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. लेकिन रिम्स पहुंचने से पहले ही उपेंद्र की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर कुरगा गांव पहुंचे चान्हो थाना प्रभारी रंजय कुमार ने हत्या में प्रयुक्त तलवार के साथ सांजो उरांव को गिरफ्तार कर लिया. गांव के लोगों ने गुरुवार की सुबह आरोपी सांजो उरांव के मकान में जमकर तोड़फोड़ की और घर से सामान निकालकर उसमें आग लगा दी. पुलिस सांजो उरांव के मकान से दो अवैध हथियार की बरामदगी के मामले की भी जांच कर रही है.

Also Read: झारखंड: डीजीपी की क्राइम कंट्रोल मीटिंग के बाद भी रांची में नहीं रुक रहीं हत्या, लूट और छिनतई की घटनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें