13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस अब रात 11:30 बजे जायेगी, हटिया-टाटानगर पैसेंजर 10:30 बजे

Indian Railways|IRCTC News|दिन में 2 बजकर 25 मिनट पर रांची से पटना के लिए रवाना होने वाली 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन आज यानी 28 अक्टूबर को रात 9 बजे रवाना होगी. पूर्व मध्य रेलवे के गोमो एवं मानपुर रेलखंड पर हुई रेल दुर्घटना की वजह से ऐसा हुआ है.

Indian Railways|IRCTC News|धनबाद मंडल के गुरपा स्टेशन पर हुई रेल दुर्घटना की वजह से चार दिनों से ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया था. शुक्रवार को डाउन लाइन पर दिन में एक बजे पहली बार मालगाड़ी का परिचालन किया गया. बताया गया है कि इस रेल लाइन पर एक मालगाड़ी को चलाया गया. हालांकि, आज भी कई ट्रेनें बदले मार्ग से चल रही हैं. रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस रात के 11:30 बजे छूटेगी, तो हटिया-टाटानगर पैसेंजर ट्रेन हटिया से 10:30 बजे रवाना होगी. पहले जनशताब्दी को रात 9 बजे रांची से रवाना होना था. अभी-अभी खबर आयी है कि 18624 हटिया – इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन आज 19:25 बजे नहीं खुलेगी. ट्रेन बजाय 60 मिनट विलंब से रात को 8:25 बजे हटिया से प्रस्थान करेगी.

4 दिन से लेट चल रही है रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस

दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी. इसमें बताया गया कि दिन में 2:25 बजे रांची से पटना के लिए रवाना होने वाली 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन आज यानी 28 अक्टूबर को रात 11:30 बजे रवाना होगी. पूर्व मध्य रेलवे के गोमो एवं मानपुर रेलखंड पर हुई रेल दुर्घटना की वजह से लिंक रेक के आने में विलंब की वजह से ऐसा करना पड़ा है. यह ट्रेन अब 9 घंटे 5 मिनट विलंब हो गयी है. यह ट्रेन पिछले 4 दिन से अपने तय समय से विलंब से चल रही है. 08196 हटिया-टाटानगर पैसेंजर ट्रेन का 28 अक्टूबर का प्रस्थान समय बदल दिया गया है. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय शाम 6:10 बजे की बजाय अब 260 मिनट विलंब से रात के 10:30 बजे हटिया से प्रस्थान करेगी.

Also Read: IRCTC News: पटना जनशताब्दी का समय बदला, राजधानी समेत रांची-हटिया से चलने वाली कई ट्रेनों के रूट बदले
ट्रेन दुर्घटना के बाद बदले गये दर्जनों ट्रेनों के रूट

बता दें कि 26 अक्टूबर को धनबाद-गया रेलखंड पर कोयला लदी मालगाड़ी के 50 से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गये थे. इसकी वजह से दर्जनों ट्रेनों के रूट बदलने पड़े हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से शुक्रवार को बताया गया है कि 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है.

साढ़े छह घंटे लेट है रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस

यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 14:25 बजे के स्थान पर 395 मिनट यानी करीब साढ़े छह घंटे विलंब से रवाना होगी. यह ट्रेन आज रात के 21:00 बजे रांची से प्रस्थान करेगी. इतना ही नहीं, रांची से खुलने या रांची आने वाली अन्य कई ट्रेनों के भी रूट बदल दिये गये हैं. पूरी सूची यहां देखें.

Also Read: Train News: टाटानगर और पटना के बीच चलेगी तेजस एक्सप्रेस, 7 घंटे में होगा झारखंड से बिहार का सफर
इन ट्रेनों के रूट बदले

  • 18626 हटिया-पूर्णया कोर्ट एक्सप्रेस चंद्रपुरा – गया – पटना – दिनकर ग्राम सिमरिया के अपने तय मार्ग से न जाकर परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा – कतरासगढ़ – धनबाद – प्रधान खाटा – झाझा – किउल – दिनकर ग्राम सिमरिया के रास्ते जायेगी.

  • 12365 पटना – रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गया – गोमो – राजाबेरा – रांची की बजाय गया – डेहरी ऑन सोन – गढ़वा रोड – टोरी – रांची के रास्ते जायेगी.

  • 12818 आनंदविहार टर्मिनल – हटिया एक्सप्रेस आमतौर पर पं दिन दयाल उपाध्याय – गोमो – राजाबेरा – बोकारो स्टील सिटी के रास्ते चलती है, लेकिन यह ट्रेन पं दिन दयाल उपाध्याय – डेहरी ऑन सोन – गढ़वा रोड – बरकाकाना – मूरी होकर चलेगी.

  • 18639 आरा – रांची एक्सप्रेस ट्रेन गया – गोमो – राजाबेरा के रास्ते न जाकर परिवर्तित मार्ग सोन नगर – गढ़वा रोड – बरकाकाना – मूरी होकर चलेगी.

  • 18625 पूर्णिया कोर्ट – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग गया – गोमो – राजाबेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गया – डेहरी ऑन सोन – गढ़वा रोड – टोरी होकर चलेगी.

  • 12366 रांची – पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग रांची – राजाबेरा – गोमो – गया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रांची – टोरी – गढ़वा रोड – डेहरी ऑन सोन – गया होकर चलेगी.

  • 12817 हटिया – आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मूरी – बोकारो स्टील सिटी – राजाबेरा – गोमो – गया की बजाय परिवर्तित मार्ग मूरी – बरकाकाना – गढ़वा रोड होकर चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें