16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: ट्रांसजेंडरों को मिलेंगी सरकारी सुविधाएं, ट्रांसजेंडर सर्टिफिकेट के लिए ऐसे करें अप्लाई

Jharkhand News: रांची डीडीसी ने बैठक में ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उनके आधार कार्ड एवं ट्रांसजेंडर सर्टिफिकेट बनाने, आश्रय उपलब्ध कराने, कोविड-19 टीकाकरण और स्वास्थ्य जांच को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

सरकारी योजनाओं का दिलाएं लाभ

रांची डीडीसी ने बैठक में ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उनके आधार कार्ड एवं ट्रांसजेंडर सर्टिफिकेट बनाने, आश्रय उपलब्ध कराने, कोविड-19 टीकाकरण और स्वास्थ्य जांच से संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Also Read: झारखंड के पर्यटन स्थलों का हो रहा विकास, पर्यटकों के आगमन से स्थानीय ग्रामीणों को मिल रहा रोजगार
कैंप लगाने का निर्देश

उपविकास आयुक्त विशाल सागर ने ट्रांसजेंडर के आधार कार्ड बनाने, कोविड-19 वैक्सीनेशन और स्वास्थ्य जांच के लिए कैंप लगाने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि जहां पर ट्रांसजेंडर समूह में रह रहे हैं, उसके आस पास कैंप लगाने की व्यवस्था करें.

आश्रय गृह का निर्माण

रांची जिला प्रशासन द्वारा ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के लिए आश्रय गृह की ओर भी कदम बढ़ाया जा रहा है. इसके लिए उचित जगह ढूंढी जा रही है. उपविकास आयुक्त ने संबंधित अंचल अधिकारी के साथ समन्वय बनाते हुए रिपोर्ट सौंपने का निर्देश समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया. ट्रांसजेंडर गृह के निर्माण से वैसे ट्रांसजेंडर जो घर से परित्यक्त हो जाते हैं, उन्हें आसरा मिल सकेगा.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में दो सहेलियों का प्यार चढ़ा परवान, मंदिर में विवाह कर पहुंचीं थाने, फिर क्या हुआ
समुदाय में फैलाएं जागरूकता

रांची के उपविकास आयुक्त विशाल सागर ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और एनजीओ प्रतिनिधि को कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय को मिलनेवाली योजनाओं के लाभ को लेकर जागरूकता फैलाएं. उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर्स को ज्यादा से ज्यादा ट्रांसजेंडर सर्टिफिकेट बनवाने के लिए जागरूक करें. उपविकास आयुक्त ने कहा कि अगर किसी के पास ट्रांसजेंडर होने का मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं है तो 10 रुपये के स्टांप पेपर पर एफिडेविट कर प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जा सकता है. ट्रांसजेंडर सर्टिफिकेट के लिए नेशनल पोर्टल फॉर ट्रांसजेंडर पर्सन, न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के पोर्टल पर आवेदन करना होता है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें