11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादीशुदा महिला को सोशल मीडिया पर विदेशी से हुआ प्यार, ठग निकला आशिक तो ट्रैप बना कराया गिरफ्तार

पुलिस ने एक शादीशुदा महिला से ठगी के आरोप में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से गिरफ्तार मोरिस सिल्वर को शनिवार की शाम न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मोरिस का वर्तमान पता हाउस नंबर- 2 मोहन गार्डेन द्वारका है. पुलिस ने आरोपी के पास से तीन मोबाइल, एक घड़ी, दो चाबी और एक पासपोर्ट बरामद किया है.

रांची. बरियातू पुलिस ने एक शादीशुदा महिला से ठगी के आरोप में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से गिरफ्तार मोरिस सिल्वर (43 वर्ष) को शनिवार की शाम न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मोरिस का वर्तमान पता हाउस नंबर- 2 मोहन गार्डेन द्वारका है. पुलिस ने आरोपी के पास से तीन मोबाइल, एक घड़ी, दो चाबी और एक पासपोर्ट बरामद किया है. वह टूरिस्ट वीजा पर इंडिया पहुंचे हैं. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना घाना दूतावास को दे दी है.

सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

पुलिस के अनुसार बरियातू थाना क्षेत्र निवासी एक महिला से एक व्यक्ति की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी. व्यक्ति ने खुद को एनआइआर बताते हुए महिला को बताया था कि वह मर्चेंट नेवी में कैप्टन के पद पर है और वर्तमान में बाहर रहते हैं. धीरे- धीरे दोनों के बीच सोशल मीडिया पर चैटिंग शुरू हो गयी. इसके बाद महिला उसकी बातों पर पूरी तरह विश्वास करने लगी. मामला धीरे-धीरे प्यार-मोहब्बत तक बढ़ने लगा. इसके बाद व्यक्ति ने महिला को ठगना शुरू किया. व्यक्ति ने फोन पर महिला को बताया कि अभी वह शिप पर बाहर है. उनके माता-पिता की तबियत खराब है.

करीब 1.50 लाख रुपये का किया भुगतान

उन्हें इलाज के लिए तत्काल पैसे की आवश्यकता है. वह जल्द ही वापस कर देंगे. तब उसकी बातों में विश्वास में आकर महिला ने उसे करीब 1.50 लाख रुपये का भुगतान कर दिया. इसके बाद फिर से महिला से तरह- तरह के बहाने बनाकर और कभी मजबूरी बताकर पैसे की मांग की जाने लगी. तब महिला को लगा कि वह उससे ठगी करने का प्रयास कर रहा है. इसके बाद महिला ने 24 अप्रैल 2023 को बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.

Also Read: हटिया-झारसुगुड़ा 15 से 18 मई तक रहेगी रद्द, कई अन्य ट्रेनें प्रभावित, देखें सूची
ठगी के आरोपी को ट्रैप कर पकड़वाया

इसके बाद महिला ने ठगी के आरोपी को ट्रैप कर पकड़वाने के लिए योजना तैयार की. आरोपी से महिला ने बातचीत जारी रखी. जब महिला से फिर से पैसे की मांग की गयी, तब महिला ने उससे कहा कि अभी उसके पास पैसे नहीं हैं. लेकिन उसके पास ढेर सारे जेवरात हैं. महिला ने सोने के नकली जेवरात का फोटो आरोपी को भेजा और कहा कि अगर तुम्हें यह चाहिए, तो इसे आकर ले जा सकते हो. इसके बाद आरोपी एक अन्य व्यक्ति के साथ एयरपोर्ट पहुंचा और महिला से संपर्क किया. इसके बाद महिला ने तत्काल इसकी जानकारी बरियातू पुलिस को दी. पुलिस तुरंत वहां पहुंची और उसे पकड़ लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें