23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्मनी से मंगायी गयी अल्ट्रासाउंड मशीन 15 दिनों से कोलकाता डॉकयार्ड में, नहीं ला रहा रिम्स प्रबंधन

मरीज निजी जांच घरों में जाकर जांच कराने को मजबूर हैं. रेडियोलॉजी विभाग के लिए चार मशीन मंगायी जा रही है. इसमें शरीर के विभिन्न अंगों के अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी. वर्तमान में यहां दूसरे विभाग से मशीन मंगा कर जांच की जा रही

रिम्स के रेडियोलॉजी विभाग के लिए विदेश(जर्मनी) से मंगायी गयी अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन 15 दिनों से कोलकाता डॉकयार्ड में आकर पड़ी है, लेकिन रिम्स उसे मंगा नहीं पा रहा है. इधर, मशीन के अभाव में मरीजों को परेशानी हो रही है. सीमित मशीन होने और मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण जांच के लिए एक सप्ताह तक इंतजार करना करना पड़ रहा है.

मरीज निजी जांच घरों में जाकर जांच कराने को मजबूर हैं. रेडियोलॉजी विभाग के लिए चार मशीन मंगायी जा रही है. इसमें शरीर के विभिन्न अंगों के अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी. वर्तमान में यहां दूसरे विभाग से मशीन मंगा कर जांच की जा रही है. रिम्स अधीक्षक डाॅ हिरेंद्र बिरुआ ने बताया कि कंपनी को शीघ्र मशीन मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है. उम्मीद है कि इस माह के अंत तक मशीन आ जायेगी.

रिम्स की डॉ दिव्या सिंह सहित चार डॉक्टर व तीन सीएचओ कल किये जायेंगे सम्मानित

ई-संजीवनी के तहत ऑनलाइन परामर्श में बेहतर काम करने वाले राज्य के चार डॉक्टर और तीन कम्युनिटी हेल्थ अफसर (सीएचओ) मंगलवार को सम्मानित होंगे. चार डॉक्टरों में रिम्स की डॉ दिव्या सिंह, बाेकारो पीएचसी के डॉ एनपी सिंह, जामताड़ा पीएचसी के डॉ दुर्गेश झा व हजारीबाग पीएचसी के डॉ सैफ अली शामिल हैं. वहीं, सल्वर, हजारीबाग की सीएचओ डॉ विनीता कुमारी,

धोबी धनबाद की राखी कुमारी और बारी कोदार साहेबगंज के राजेश कुमार यादव को भी सम्मानित किया जायेगा. रिम्स में कोरोना काल से ही डॉ दिव्या सिंह ई-संजीवनी के माध्यम से मरीजों को परामर्श दे रही हैं. डॉ दिव्या 50 हजार से ज्यादा मरीजों को ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श दे चुकी हैं. बेहतर सेवा कार्य के लिए इससे पूर्व भी डॉ दिव्या को सम्मानित किया जा चुका है.

20 एसआर की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार 27 को

रांची. रिम्स के सात विभाग में 20 सीनियर रेजिडेंट (एसआर) की नियुक्ति के लिए 27 जनवरी को साक्षात्कार लिया जायेगा. प्लास्टिक सर्जरी में तीन, न्यूरोलॉजी में दो, मेडिकल अंकोलॉजी में चार, सर्जिकल अंकोलॉजी में दो, नेफ्रोलॉजी में तीन, पीडियाट्रिक सर्जरी में तीन व नियोनेटोलॉजी में तीन पद के लिए साक्षात्कार सुबह 11 बजे से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें